
Surat/ ...और वराछा की विठ्ठल नगर सोसायटी में कीचड़ फैल गया!
सूरत. घरों के नल और वॉशबेसिन, बाथरूम की पाइपलाइन से पानी के बदले कीचड़ निकलने लगा तो लोग अचंभित हो गए। पूरी सोसायटी में ऐसे हालात हो गए मानो कीचड़ का ज्वालामुखी फटा हो। यह घटना वराछा की विठ्ठल नगर सोसायटी में सोमवार सुबह हुई। सूचना मिलते ही मनपा प्रशासन मौके पर पहुंचा।
विठ्ठल नगर निवासियों ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक पानी की पाइपलाइन से पानी के बजाय कीचड़ निकलने लगा। घरों में और पूरी सोसायटी में कीचड़ ही कीचड़ हो गया। बिन बारिश कीचड़ फैलने से लोग परेशान हो गए। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों की भीड़ विठ्ठल नगर सोसायटी के हालात देखने पहुंचने लगी। उधर, जानकारी मिलते ही मनपा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी वजहों की जांच शुरू की। लोगों का आरोप है कि पास में ही मेट्रो रेल का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि मनपा प्रशासन फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
विपक्ष का आरोप, भाजपा के नेता नहीं पहुंचे
वराछा की विठ्ठल नगर सोसायटी में कीचड़ फैलने के बाद मनपा में नेता विपक्ष धर्मेश भंडेरी समेत स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि बाद में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस तरह के हालात कैसे बने इसे लेकर जांच शुरू की।
फोम के कारण कीचड़ ऊपर आया
विठ्ठल नगर सोसायटी में पहुंचे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के जनरल मैनेजर योगेन्द्र सिंह चौहाण ने बताया कि मेट्रो रेल की खुदाई के दौरान फोम का उपयोग किया जाता है। संभव है कि पानी की पुरानी लाइन में कट लगने और फोम पानी के संपर्क में आने से इस तरह की समस्या हुई। प्रेशर को कंट्रोल किया गया, जिससे अब इस तरह की समस्या नहीं होगी।
Published on:
13 Feb 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
