
omg : गैरेज में आने वाले ग्राहकों की ईको कारों के साइलेंसर से महंगे धातु के साइलेंसर निकाल देते थे
सूरत. महंगे धातु पेलेडियम केथेलिक की मिट्टी (डस्ट) युक्त साइलेंसर चुराने वाले एक और गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह में शामिल एक किशोर समेत सात आरोपियों ने अलग अलग थानाक्षेत्रों में 21 वाहनों के साइलेंसर चुराना कबूल किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 10.51 लाख रुपए का सामान जब्त किया हैं।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, गिरोह का मुख्य सूत्रधार अनिल व केयूर हैं। इन दोनों का मोटा वराछा इलाके में शिव मोटर्स के नाम से वाहनों में सीएनजी किट फिटिंग करने का गैरेज है। इन दोनों को पता था कि कंपनी विशेष के वाहनों में लगे साइलेंसर में पेलेडियम केथेलिक डस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
जिसे आसानी से चुरा कर बेचा जा सकता है। फिर दोनों ने अन्य आरोपियों को अपने गिरोह में शामिल किया और चोरी करना शुरू कर दिया। वे अपनी एक्सयुवी कार या मोटरसाइकिलों का उपयोग कर रात में निकलते थे और कंपनी विशेष की कारों को निशाना बनाते थे। उनके साइलेंसर चुरा लेते थे।
फिर साइलेंसर से कीमती मिट्टी निकाल कर कामरेज स्थित दिल्ली स्क्रेप व निजामी स्केप कबाड़ के दुकानों के संचालकों दानिश व अब्दुल कादर को बेच देते थे। पिछले कुछ समय में शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई चोरी घटनाओं के बाद मुखबिरों को सतर्क किया गया था। मुखबिर से इस गिरोह के बारे में सूचना मिलने पर तस्दीक की गई और फिर वराछा मंत्र होम्स चौराहे के निकट से आरोपियों को पकड़ा गया। फिर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सलाबतपुरा पुलिस ने साइलेंसर चोरी के आधा दर्जन मामलों का राजफाश कर एक गिरोह के चार जनों को पकड़ा था। उनके कब्जे से 1.22 लाख सामान जब्त किया था। इस गिरोह ने कुल 25 घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया था, लेकिन उनकी शिकायतें ही पुलिस को नहीं मिली थी। ये लोग साइलेंसर चुराने के बाद दूसरा लगा लेते थे। वे 18 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से डस्ट बेचते थे और एक वाहन में 500 से 700 ग्राम डस्ट निकलती थी।
इनको किया गिरफ्तार :
क्राइम ब्रांच ने मुख्य सूत्रधार वेलंजा गांव शुभ ग्लोबल विलेज निवासी अनिल गिरी गोस्वामी, पुणागाम बालकृष्ण सोसायटी निवासी केयुर अजाणी, लकसाणा वचनामृत सोसायटी निवासी भाविन झालावाडिया, मोटा वराछा इन्द्रनगर रेजिडेंसी निवासी जैमिश धानाणी, अंबोली सपनानगर रो हाउस निवासी दानिश मंसूरी, अस्माल अपार्टमेंट निवासी अब्दुल कादर मंसूरी को गिरफ्तार किया हैं। इनके नाबालिग साथी को डिटेन किया हैं।
3.51 लाख की मिट्टी (डस्ट) हुई बरामद :
पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 21 साइलेंसर, 11.7 किलोग्राम मिट्टी (डस्ट) जिसकी कीमत 3 लाख 51 हजार रुपए बताई गई हैं, एक एक्सयुवी, तीन दुपहिया वाहन व छह मोबाइल फोन मिलाकर कुल 10 लाख 51 हजार रुपए का सामान बरामद हुआ है।
दस मामलों में लिप्त रहा है अनिल :
पुलिस ने बताया कि भावनगर का मूल निवासी अनिल हिस्ट्रीशीटर है। ग्यारह वर्षो में उसके खिलाफ दस आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। भावनगर में अपहरण और फिरौती की मांग के अलावा शहर के अलग- अलग थानों में चोरी के मामले दर्ज हो चुके हैं। बरवाला में धोखाधड़ी व करजण में शराब तस्करी व एमवी एक्ट का मामला भी दर्ज हो चुका हैं।
अपने ग्राहकों से भी करते थे धोखा :
पुलिस ने बताया कि अनिल व केयूर ने अपने गैरेज से ही चोरी की शुरुआत की थी। उनके गैरेज में सीएनजी किट लगवाने के लिए आने वाले ग्राहकों की ईको कारों के साइलेंसर से पेलेडियम केथेलिक की मिट्टी (डस्ट) निकाल देते थे या फिर असली साइलेंसर निकाल कर दूसरा साइलेंसर लगा देते थे। इस तरह से वे अपने ग्राहकों के साथ धोखा करते थे। फिर उन्होंने गिरोह बना कर चोरी करना शुरू किया।
Updated on:
08 Jul 2021 09:38 am
Published on:
08 Jul 2021 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
