20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के सूरत से मोदी के बनारस को मिलेगी एक और ट्रेन

- प्रधानमंत्री का सूरत और बनारस से है खास रिश्ता - रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश उधना-बनारस सुपरफास्ट नई ट्रेन को दिखाएंगी हरी झंडी

2 min read
Google source verification
मोदी के सूरत से मोदी के बनारस को मिलेगी एक और ट्रेन

मोदी के सूरत से मोदी के बनारस को मिलेगी एक और ट्रेन

सूरत.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा शहर सूरत और उनके संसदीय क्षेत्र बनारस के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए रेलवे प्रशसन एक और ट्रेन शुरू करने जा रहा है। सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से बनारस के बीच शुरू होने वाली इस नई ट्रेन को केंद्रीय रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री 4 अक्टूबर को उधना स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। सूरत में रहने वाला उत्तर भारतीय समाज बीते लंबे अरसे से नई ट्रेन की मांग कर रहा था। पिछले कुछ समय से यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही थी, लेकिन अब इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा। एक अक्टूबर से लागू नई समय साराणी में ट्रेन को शामिल कर लिया गया है। ट्रेन को वाया वडोदरा, रतलाम, गुना होकर चलाया जाएगा।

संघ के प्रचारक रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूरत से विशेष लगाव रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद सूरत और बनारस के बीच कारोबारी रिश्ते भी मजबूत हुए हैं। दोनों शहरों के बीच हालांकि ताप्ती गंगा एक्सपे्रस से रेल कनेक्टिविटी तो थी, लेकिन एक ट्रेन लोगों के लिए कम पड़ रही थी। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक और ट्रेन का तोहफा लोगों को देने का निर्णय किया है। रेलवे ने हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक 20961 उधना-बनारस सुपरफास्ट का नियमित फेरा उधना से 11 अक्टूबर से और 20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट बनारस से 5 अक्टूबर से शुरू होगा। रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश उधना रेलवे स्टेशन पर 4 अक्टूबर को 09013 उधना-बनारस सुपरफास्ट के उद्घाटन फेरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। उधना रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 10.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावर राजगृह, रुथियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मलनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ग्यानपुर रोड के रास्ते चलेगी। ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलितशनयान के दो, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के चार, द्वितीय श्रेणी शयनयान के 12, द्वितीय श्रेणी समान्य श्रेणी चार और दो एसएलआर कोच समेत 24 कोच रहेंगे।

पश्चिम रेलवे ने शुरू की आयोजन की तैयारी

पश्चिम रेलवे के मुम्बई रेल मंडल के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल उधना स्टेशन पर आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले दिनों अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा कर समारोह स्थल तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

उधना-बनारस की समय-सारिणी

20961 उधना-बनारस सुपरफास्ट उधना रेलवे स्टेशन से ट्रेन मंगलवार को सुबह 7.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रतलाम और गुना के रास्ते बनारस अगले दिन सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में 20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट बनारस से बुधवार को शाम 5.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8.30 बजे उधना पहुंचेगी।