16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुबंधम पोर्टल और एप लांच

बेरोजगारों और नियोक्ताओं के बीच बनाएगा ब्रिज, दोनों की जरूरतें होंगी पूरी, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया बीते पांच साल में 17 लाख युवाओं को मिला रोजगार, देश में गुजरात सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला प्रदेश

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Aug 06, 2021

अनुबंधम पोर्टल और एप लांच

अनुबंधम पोर्टल और एप लांच

सूरत. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शुक्रवार को सूरत में आयोजित रोजगार मेले में अनुबंधम पोर्टल और एप लांच किया। इस एप के माध्यम से बेरोजगार अपना पंजीकरण करा सकेंगे और नियोक्ताओं को अपनी जरूरतों के मुताबिक युवाओं का डेटा मिल सकेगा। एप लांच करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारों और नियोक्ताओं के बीच यह ब्रिज का काम करेगा। अपनी सरकार के बीते पांच साल के कामकाज पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में दो लाख सरकारी नौकरियां दी गईं। साथ ही 17 लाख युवाओं को निजी कंपनियों में अवसर मिले हैं। केंद्रीय श्रम मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में गुजरात सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला प्रदेश है। बेरोजगारी दर के मामले में भी गुजरात सबसे नीचे है। यहां बेरोजगारी की दर महज 2.2 फीसदी है, जो देश में सबसे कम है।

रुपाणी सरकार के पांच साल पूरे होने पर शुक्रवार को राज्य सरकार ने प्रदेशभर में 52 जगहों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया था। मुख्य आयोजन में युवाओं को रोजगार पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शुक्रवार को सूरत आए थे। इस मौके पर उन्होंने अनुबंधम पोर्टल और एप लांच किया। एप की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एप बेरोजगारों और नियोक्ताओं दोनों के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। बेरोजगार युवाओं को पंजीकरण के लिए अब लंबी कतारों में लगने से मुक्ति मिलेगी और एप पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। इसी एप पर उन्हें नई नौकरियों के अवसर, आगामी रोजगार मेलों की जानकारी और रिक्त पदों के लिए अहर्ताओं समेत अन्य जरूरी सूचनाएं मिल सकेंगी। नियेक्ताओं को भी उनकी जरूरत के मुताबिक नौकरी के इच्छुक युवाओं का डेटा मिल सकेगा। नियोक्ताओं को अपने संस्थान में रिक्त जगहों के लिए बेहतर ऑप्शन मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में लगे रोजगार मेले में 50 हजार युवाओं को नौकरी का लक्ष्य रखा गया था। सूरत समेत सभी 52 जगहों पर आयोजित मेले में यह आंकड़ा लक्ष्य पार कर 62 हजार तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि विकास और रोजगार एक साथ चलते हैं। जहां विकास होगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। राज्य सरकार ने बीते पांच वर्ष में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। सरकार की नीतियों की वजह से 17 लाख युवाओं के लिए निजी संस्थानों में नौकरी के अवसर बने हैं। केंद्रीय श्रम मंत्रालय का आंकड़ा सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात देशभर में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला प्रदेश है। श्रम मंत्रालय के 2021 में जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 में देशभर में चार लाख चार हजार युवाओं को नौकरी दी गई थी। इनमें तीन लाख 42 हजार युवाओं को गुजरात में नौकरी मिली थी। बेरोजगारी दर का राष्ट्रीय आंकड़ा 5.2 फीसदी है जबकि गुजरात में सबसे कम 2.2 फीसदी है।