
अष्टलक्ष्मी होम और दिव्य सत्संग में उमड़े श्रद्धालु
सूरत. आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर के सानिध्य में शुक्रवार शाम मोटा वराछा के गोपिन गाम में श्रीवैभव लक्ष्मी पर्व के उपलक्ष में अष्टलक्ष्मी होम और दिव्य सत्संग में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन स्थल पर बनाए गए विशाल मंच पर मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शाम सात बजे बेंगलुरू के वैदिक धर्म संस्थान के विद्वजनों के दल ने अष्टलक्ष्मी होम किया। मुख्य यजमान श्रीश्री रविशंकर ने पहले लक्ष्मी पूजन किया, फिर यज्ञवेदी पर आहुतियां दीं।
इससे पहले श्रीश्री रविशंकर ने कार्यक्रम स्थल पर हजारों की तादाद में आए अनुयायियों का अभिवादन किया। उन्होंने अष्ट लक्ष्मी अर्थात आदि लक्ष्मी, धन लक्ष्मी, विद्या लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, धैर्य लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी और राज लक्ष्मी महत्व के बारे में बताया। साथ-साथ अष्ट दरिद्रता के बारे में भी विचार व्यक्त किए। सत्संग-संकीर्तन में ऋषि नित्यप्रज्ञा और गौतमजी ने भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर कई महिलाएं और पुरुष भजनों की धुनों पर झूमते-नाचते नजर आए।
आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल पर एक लाख श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था की थी। तीन दिसम्बर को श्री श्री के सानिध्य में भरथाणा के भगवान महावीर एज्युकेशन फाउंडेशन ग्राउंड पर युवा रंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें वह युवक-युवतियों से विभिन्न विषयों पर बातचीत करेंगे और ध्यान का अनुभव कराएंगे। इस अवसर पर म्यूजिक बैंड आर्ट ऑफ लिविंग के भक्ति गीतों का जीवंत प्रदर्शन करेंगे।
अग्र मिलन की मीटिंग कल
सूरत. अग्र मिलन की 2६वीं साप्ताहिक मीटिंग रविवार को भटार रोड के अमृतकुंज अपार्टमेंट में सुबह आठ बजे से दस बजे तक होगी। इसमें पारिवारिक, वैवाहिक, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अलावा जल संचयन भी किया जाएगा।
महिलाओं ने पौधे लगाए
सूरत. मारवाड़ी युवा मंच, सूरत जागृति शाखा की ओर से शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। महिलाओं ने वेसू के गौतम बुद्ध नगर में ४० पौधे लगाए। कार्यक्रम में ड्रेनेज समिति की पूर्व चेयरमैन सुधा नाहटा भी उपस्थित थीं।
Published on:
01 Dec 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
