
अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 3 जुलाई से लौटेगी पटरी पर
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए मुम्बई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल को 3 जुलाई से बहाल करने का निर्णय किया है। इसके अलावा चार और स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इन विस्तारित फेरों में बुकिंग एक व दो जुलाई से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को 3 जुलाई से अगली सूचना तक बहाल किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 02953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल 3 जुलाई से बहाल की जाएगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02954 हजऱत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल 4 जुलाई से बहाल की जाएगी। ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल 3, 5, 6, 8 और 10 जुलाई और 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 5, 7, 8, 10 और 12 जुलाई को भी चलेगी।
09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई और 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 12 जुलाई को चलेगी। 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल 7 जुलाई और 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 10 जुलाई को चलेगी। 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 10 और 17 जुलाई और 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 9 और 16 जुलाई को चलेगी। रेलवे ने ब ताया कि यह सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी।
ट्रेन नंबर 09049 की बुकिंग 1 जुलाई से तथा ट्रेन नंबर 09117, 09177 एवं 05302 की बुकिंग 2 जुलाई से आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने की अपील की है।
Published on:
01 Jul 2021 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
