21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो में मुसाफिरों के मोबाइल और पर्स चुराने वाला गिरोह पकड़ा गया

37 मोबाइल फोन, नकद 5 हजार और ऑटो समेत 2.87 लाख का मुद्दा माल जब्त

2 min read
Google source verification
patrika photo

सूरत. ऑटो में मुसाफिरों की जेब से मोबाइल फोन तथा पर्स चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को रविवार को सलाबतपुरा पुलिस ने रिंगरोड से धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 37 मोबाइल फोन, नकद 5 हजार रुपए तथा 70 हजार रुपए के ऑटो समेत 2.87 लाख रुपए का मुद्दा माल जब्त किया है।


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों में लिंबायत मारूतिनगर निवासी आसिफ शेख उर्फ फंटा शब्बीर शेख (21), भेस्तान आवास निवासी हाशिम शेख हनीफ शेख कुरैशी (22), सलाबतपुरा चिमनी टेकरा निवासी शेख वसीम उर्फ वसीम कटिंग उर्फ वसीम कटर रउफ शेख (28) और भेस्तान आवास निवासी शेख फिरोज उर्फ बड़ा शेख नसरुद्दीन (32) शामिल हैं। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऑटो में मुसाफिरों को बैठाने के बाद जेब से मोबाइल फोन और पर्स चुराने वाला एक गिरोह ऑटो (जीजे-05-जेडजेड-8065) में चोरी करने निकला हुआ है और सहारा दरवाजा से उधना दरवाजा की ओर आने वाला है। पुलिस ने रिंगरोड पर निगरानी रखी और उस नंबर का ऑटो देखते ही उसे रोककर ऑटो चालक समेत चार जनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास अलग-अलग कंपनी के 37 मोबाइल फोन और नकद पांच हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि मोबाइल फोन और रुपए चोरी के हैं। पुलिस ने बताया कि हाशिम शेख ऑटो चालक है, जबकि अन्य तीन उसके साथी हैं। चारों मुसाफिर को ऑटो में बैठाने के बाद उसकी जेब से मोबाइल फोन या पर्स चुरा लेते थे।


मौज के लिए चुराते थे रुपए


पुलिस ने बताया की चारों अभियुक्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के हैं। मौज-मस्ती के लिए उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था। वह मोबाइल फोन चुराने के बाद सस्ते में बेच देते और उन रुपयों से मौज-मस्ती करते थे।


पांच दिन का रिमांड मंजूर


पुलिस को पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के कई वारदातों में लिप्त होने की आशंका है। पुलिस ने रविवार शाम चारों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पांच दिन का रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास एक और ऑटो है, जिसे जब्त करना है। चोरी के कितने मोबाइल फोन उन्होंने कहां बेचे हैं, इस संदर्भ में रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।