
सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक को मिला अवार्ड
बारडोली. सूरत डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को अविश पब्लिकेशन कोल्हापुर ने बैंक ब्ल्यू रिबन 2018 अवार्ड दिया। यह अवार्ड मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक शिखर परिषद एडवांटेज 2019 में दिया गया। बैंक के चेयरमैन नरेश पटेल, वाइस चेयरमैन संदीप देसाई, निदेशक किरीट देसाई, अरविंद पटेल, दिलीप पाटील, नयन भरतिया, गौतम व्यास और उदय देसाई ने अवार्ड ग्रहण किया।
रैली निकाल दिया संदेश
वलसाड. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुक्रवार को वलसाड जिला पंचायत से रैली निकाली गई। राज्य सरकार में मंत्री रमण पाटकर ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विभिन्न इलाकों से गुजरी और बेटी बचाने व उसे पढ़ाने का संदेश दिया।
सुमित को प्रथम पुरस्कार
वापी. विद्युत लोको शेड, वलसाड के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति वलसाड की ओर से आयोजित मूल हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए वापी थाने के लिपिक कांस्टेबल सुमित कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला। वरिष्ठ अनुवादक मुम्बई की जीवन ज्योति कौल ने उन्हें यह सम्मान दिया। सुमित को इसके लिए पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
Published on:
30 Jan 2019 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
