
Baby girl died due to vaccination of rubella
वलसाड।इन दिनों चल रहे ओरी-रुबेला टीकाकरण पर सवाल उठने लगे हैं। रुबेला का टीका लगाने पर जिले के नंदावला आंगनवाड़ी की 14 माह की एक बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि प्रशासन ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा कि रुबेला के टीका से किसी की मौत नहीं हो सकती है। वलसाड जिले में ओरी-रुबेला का टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसके तहत नंदावला गांव की आंगनवाड़ी में आरोग्य टीम ने पहुंचकर बच्चों को टीका लगाया था।
देर शाम आंगनवाड़ी की एक बालिका वंशिका को बुखार आ गया और शरीर में खिंचाव शुरू हो गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ओरी-रुबेला का टीका लगाने से ही उसकी मौत हुई है।
इसकी सूचना मिलने पर आरोग्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे। लोगों ने कहा कि गांव के चार और बच्चों को रुबेला का टीका लगाने के बाद तबीयत बिगड़ी है और सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनिल पटेल ने बताया कि रुबेला के टीका से किसी की मौत नहीं हो सकती। उन्होंने आशंका जताई कि बच्ची को कोई बीमारी रही होगी।
तीन केमिकल चोरों को पकड़ा
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरोड गांव के पास मंगलवार शाम एक होटल परिसर में टैंकर से केमिकल चोरी करते एक किशोर सहित तीन लोगों को लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दोबाच। पुलिस ने मौके से चोरी के केमिकल तथा टैंकर सहित एक करोड़ रुपए का सामान जब्त किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत जिले के हजीरा से दो टैंकर में स्टायसीन मोनोमर नामक केमिकल भरकर दहेज के इनीयोस स्टायरोल्यूशन कंपनी ले जाने के लिए चालक अभय कु मार बच्चन, क्लीनर बृजकिशोर पंडित और अन्य एक टैंकर चालक रवाना हुए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंकलेश्वर के पास खरोड गांव के पास एक होटल परिसर में दोनों टैंकरों को खड़ा किया गया था। इसी दौरान वैन में सवार अशोक कुमार, ओमप्रकाश धाकड और एक किशोर प्लास्टिक का बैरल लेकर मौके पर पहुंचे। सभी लोग टैंकर के वाल्व में पाइप लगाकर केमिकल का जत्था भर रहे थे तभी एलसीबी की टीम ने मौके पर कार्रवाई कर तीनों को रंगे हाथ दबोच लिया। वहीं पुलिस को देख दूसरा टैंकर चालक वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने मौके से ५० लाख ८४ हजार ४४० रुपए के केमिकल, मारुति वैन, मोबाइल फोन, २०० नकद, खाली प्लास्टिक का ड्रम, पाइप व दो टैंकरों सहित एक करोड़ रुपए का सामान जब्त किया। घटना की प्राथमिकी अंकलेश्वर तहसील पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक अन्य टैंकर चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।
Published on:
23 Aug 2018 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
