
बान्द्रा-गोरखपुर अंत्योदय ट्रेन फर्रुखाबाद ठहरेगी
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को 19 फरवरी से फर्रुखाबाद स्टेशन पर छह महीने के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया है। 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस सुबह 4.50 बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा 5 मिनट ठहराव के बाद 4.55 बजे रवाना होगी। वापसी में 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय दोपहर 3.13 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेगी तथा 5 मिनट ठहराव के बाद 3.18 बजे रवाना होगी।
हाल ही पश्चिम रेलवे की वडोदरा-वाराणसी महामना एक्सप्रेस तथा बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को नंदुरबार तथा वापी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। साथ ही बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को बलरामपुर, मुम्बई-जयपुर गणगौर एक्सप्रेस को वापी, सूरत-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जामवनथली, तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस को बोईसर, कोच्चुवेली-देहरादून एक्सप्रेस और कोच्चुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस को पालघर, बान्द्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस को भरुच स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में दो गवाहों के बयान दर्ज
सूरत. चौक बाजार गांधीबाग में 12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 26 फरवरी का दिन तय कर दिया। जिन दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए, उनमें एक गवाह बच्ची के कपड़े बरामद करते वक्त मौजूद था, जबकि दूसरा उस जगह किए गए पंचनामे के वक्त मौजूद था, जहां बच्ची से बलात्कार किया गया था।
गौरतलब है कि नानपुरा क्षेत्र निवासी श्रमिक परिवार की 12 साल की बच्ची को डरा-धमका कर चौक बाजार के गांधीबाग ले जाकर युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया था। जांच में जुटी अठवा पुलिस ने 28 सितम्बर को बलात्कार के आरोप में नानपुरा जमरूख गली निवासी मोहम्मद इसाम हनीफ शेख (24) को गिरफ्तार कर लिया था और उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। चार्जफ्रेम की कार्रवाई के बाद मामले की सुनवाई पॉक्सो एक्ट की कोर्ट में चल रही है।
Published on:
20 Feb 2019 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
