
बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 17 से होगी शुरू
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच अतिरिक्त विशेष साप्ताहिक सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में बुकिंग शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकार सुमित ठाकुर ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष अंत्योदय एक्सप्रेस 17 जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी। ट्रेन सं. 09033 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष अंत्योदय एक्सप्रेस 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09034 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष अंत्योदय एक्सप्रेस 19 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 3.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर एवं आनंद नगर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे। ट्रेन सं. 09033 की बुकिंग 15 जनवरी से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी।
Published on:
16 Jan 2021 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
