19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांद्रा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

- दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार जारी

2 min read
Google source verification
बांद्रा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

बांद्रा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

सूरत. पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे को विस्तारित करने का निर्णय किया है। वहीं दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तारी जारी रखा जाएगा। रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, उसे 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। वापसी में 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, उसे 24 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, पश्चिम रेलवे ने पहले ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर जोधपुर तक विस्तारित करने का निर्णय किया था। अब इस विस्तार को 30 सितंबर तक जारी रखने का निर्णय किया गया है।

वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 20 ट्रेनें रद्द, 14 के मार्ग बदले

सूरत. उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की 20 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय किया है। इसके अलावा 14 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी और आठ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी। पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि ब्लॉक के कारण 09065 सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल 11, 18, 25 सितंबर और 2, 9 अक्टूबर और 09066 छपरा-सूरत क्लोन स्पेशल 13, 20, 27 सितंबर, 4, 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 20903 एकता नगर-वाराणसी महामना एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर और 20904 वाराणसी-एकता नगर महामना एक्सप्रेस 14, 21, 28 सितंबर और 5, 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल 19, 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर और 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 00901 सूरत-नारायणपुर अनंत पार्सल स्पेशल 15, 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर और 00902 नारायणपुर अनंत-सूरत पार्सल स्पेशल 17, 24 सितंबर, 1, 8, 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर, 1, 8 अक्टूबर और 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18, 25 सितंबर, 2, 9 अक्टूबर और 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 19, 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस 15, 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर को और 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस 11, 18, 25 सितंबर, 2, 9 अक्टूबर रद्द रहेगी। 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 23, 30 सितंबर, 7, 14 अक्टूबर और 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 20, 27 सितंबर, 4, 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी।