22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई-नई दिल्ली के बीच एसी सुपरफास्ट 27 से

अब तक 27 होलीडे विशेष ट्रेनों के 612 फेरों की घोषणा

2 min read
Google source verification
surat photo

मुम्बई-नई दिल्ली के बीच एसी सुपरफास्ट 27 से

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मावकाश में मुम्बई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच एसी सुपरफास्ट ट्रेन के 22 फेरे चलाने का निर्णय किया है। अब तक पश्चिम रेलवे 27 होलीडे विशेष ट्रेनों के 612 फेरों की घोषणा कर चुकी है।

पश्चिम रेलवे ने दो दिन पहले उधना से बरौनी और गया के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। गुरुवार को मुंबई से नई दिल्ली के बीच चल रही एसी सुपरफास्ट ट्रेन को सूरत में ठहराव देने के साथ इसमें तीन अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की गई। अब मुम्बई से नई दिल्ली के बीच एक और एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है।

04419 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट 27 अप्रेल से एक जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार और सोमवार शाम 4.00 बजे रवाना होकर शाम 7.04 बजे सूरत तथा अगले दिन 7.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04420 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट 25 अप्रेल से 30 मई तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार नई दिल्ली से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार तडक़े 3.34 बजे सूरत तथा अगली सुबह 6.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे। यह सूरत, वडोदरा एवं कोटा स्टेशनों पर ठहरेगी। इसकी बुकिंग 21 अप्रेल से सभी आरक्षण केन्द्रों तथा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।


विशेष ट्रेनों में तीन गुना किराया

अधिकांश होलीडे विशेष ट्रेनों में यात्रियों से मूल किराए से दो-तीन गुना ज्यादा किराया वसूल किया जा रहा है। सुविधाओं के नाम पर इन ट्रेनों में कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि उधना-छपरा होलीडे विशेष ट्रेन में 21 अप्रेल को 38 वेटिंग, 28 अप्रेल को 27 वेटिंग, 5 मई को २४ वेटिंग, 12 मई को 154 आरएसी है। आगे के सभी फेरों में सीटें रिक्त हैं। इस ट्रेन की तृतीय एसी श्रेणी में 126 सीटें रिक्त होने पर उधना से छपरा का किराया 4140 रुपए और 106 सीटें रिक्त होने पर 5165 रुपए लिया गया। द्वितीय श्रेणी शयनयान में 119 आरएसी पर 2360 रुपए किराया लिया गया। होलीडे विशेष ट्रेनों में वसूले जा रहे किरायों के मुकाबले उसी राशि में हवाई सफर से कम समय में गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है।


कहां से कहां तक

पश्चिम रेलवे ने उधना से छपरा, आगरा, बरौनी और गया के लिए चार होलीडे विशेष ट्रेन चलाई हैं। मुंबई, वलसाड, अहमदाबाद, गांधीधाम, वेरावल एवं इंदौर से नई दिल्ली, जम्मूतवी, जयपुर, पुणे, अजमेर, गोरखपुर, पटना, अमृतसर, झांसी, भागलपुर, मैंगलोर, लखनऊ, गाजीपुर सिटी, भगत की कोठी एवं इलाहाबाद छेवकी के लिए भी होलीडे विशेष ट्रेन चलाई गई हैं। अब तक 27 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की घोषणा हुई है।