
भगत की कोठी-पुणे स्पेशल 29 मई को
सूरत. ग्रीष्मावकाश में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने भगत की कोठी और पुणे के बीच एक ट्रिप वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 मई को करने का निर्णय किया है। यह ट्रेन भगत की कोठी से सोमवार को रवाना होकर अगले दिन पुणे पहुंचेगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 04811 भगत की कोठी-पुणे स्पेशल 29 मई को भगत की कोठी से दोपहर 12.25 बजे रवाना होकर सूरत रात 11.51 बजे और पुणे अगले दिन 30 मई को सुबह 7.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, रानी, फालना, जवाई बांध, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण और लोनावाला स्टेशनों पर रुकेगी। गौरतलब है कि छुट्टियों के सीजन के चलते नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। छुट्टियों के सीजन के चलते नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग।
Published on:
28 May 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
