20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलाराम जयंती पर जगह-जगह भंडारे

वराछा से निकली शोभायात्रा, अडाजण क्षेत्र में चला कार्यक्रमों का दौर

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

जलाराम जयंती पर जगह-जगह भंडारे

सूरत. संत जलाराम जयंती के अवसर पर कार्तिक शुक्ल सप्तमी बुधवार को शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं की ओर से भंडारों का आयोजन किया गया। वहीं, रघुवंशी लोहाणा समाज ने पहली बार सामूहिक रूप से बापा का जन्मोत्सव मनाया और वराछा से शोभायात्रा निकाली। बाद में अडाजण क्षेत्र में आरती, भंडारा, लोकडायरा समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष के समान इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल सप्तमी बुधवार को विरपुर धाम के संत जलाराम बापा की 218वीं जयंती सूरत सहित दक्षिण गुजरात में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बापा की जयंती के मौके पर शहर के बालाजी रोड पर जलाराम बापा मंदिर में दर्शन, अन्नकूट, आरती समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। ऐसे ही नजारे शहर के अन्य क्षेत्र रांदेर, वराछा, कतारगांव आदि के जलाराम मंदिरों में भी देखने को मिले। इस दौरान यहां पर यज्ञ-हवन, पूजा-अनुष्ठान, सत्यनारायण कथा, अन्नकूट के अलावा भंडारे आदि के आयोजन किए गए। मंदिरों के अलावा अन्य कई स्थलों पर भी धर्मप्रेमी लोगों ने संत जलाराम बापा के भूखे को भोजन...सिद्धांत को अपनाते हुए भंडारों का आयोजन बुधवार को किया। भंडारों के दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


गूंजे बापा के जयकारे


रघुवंशी लोहाणा समाज की ओर से जलाराम बापा जयंती के मौके पर बुधवार सुबह वराछा के लाभेश्वर चौक से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान समाज के युवा दुपहिया वाहनों पर सवार होकर बापा की जय-जयकार करते हुए चले। यात्रा में झांकी, डीजे आदि भी शामिल रहे। बाद में यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग से होकर अडाजण के महानगरपालिका पार्टी प्लॉट पहुंची। यहां पर जलाराम बापा के शृंगारित दरबार में सुबह आरती, यज्ञ-हवन, भंडारा व शाम को आरती, भंडारा व लोकडायरे के आयोजन किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।