18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरुच सांसद ने किया तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण

जंबूसर तहसील के नाडा, कनगाम व मालपुरा गांव में सुजलाम सुफलाम योजना के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का भरुच संसाद मनसुख...

2 min read
Google source verification
Bharuch MP did inspect pond deepening work

Bharuch MP did inspect pond deepening work

भरुच।जंबूसर तहसील के नाडा, कनगाम व मालपुरा गांव में सुजलाम सुफलाम योजना के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का भरुच संसाद मनसुख वसावा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। सांसद के साथ गांव के सरपंच व ग्रामीण भी उपस्थित थे। सांसद ने तालाब गहरीकरण कार्य पर संतोष व्यक्त किया व कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में बड़ा काम राज्य सरकार कर रही है जिसका लाभ लोगों को मिलेगा।

युवक को ब्लैकमेल करने के मामले में तीन गिरफ्तार

सूरत के युवक से मोबाइल एप्लीकेशन ग्राइंडर पर संपर्क कर एक व्यक्ति ने अमरीका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे अश्लील हरकत कर तीन अन्य दोस्तों की मदद से फोटो खींच लिए। बाद में युवक को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बदमाशों ने उससे दो लाख रुपए की मांग की। बाद में पीडि़त युवक ने कड़ोदरा थाने में चारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कड़ोदरा पुलिस ने कार्रवाई कर शुक्रवार को तीन बदमाशों को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत के युवक को मोबाइल एप्लीकेशन ग्राइंडर के जरिये एक माह पूर्व रोहित नामक व्यक्ति से बात करता था। रोहित ने युवक को बताया कि वह अमरीका में रहता है और फिलहाल दो माह के लिए भारत आया है। युवक ने रोहित को अमरीका ले जाने और वहां नौकरी दिलाने की बात कही। रोहित ने फोन कर 22 मई को कड़ोदरा चार रास्ता मिलने के लिए बुलाया। युवक को वहां पहुंचने पर रोहित ने विस्तार से चर्चा करने के लिए तातिथैया अपने दोस्त के फ्लैट पर ले गया।

वहां जाने के बाद रोहित ने युवक को कपड़े उतारने के लिए दबाव डाला। घबराए युवक के कपड़े उतारते ही रोहित ने उससे अश्लील हरकत करने लगा। इसी दौरान दरवाजा खोलकर तीन अज्ञात व्यक्ति फ्लैट में घुस आए और दोनों से मारपीट कर अश्लील फोटो खिंच लिए। बाद में अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दोनों से 2 लाख रुपए की मांग की। अंत में 70 हजार रुपए देने की बात कबूल कर युवक ने अपना पर्स दे दिया। इसके बाद दोनों को वहां से जाने दिया। युवक कड़ोदरा थाने पहुंच चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

इस मामले की जांच कर रही कड़ोदरा पुलिस ने शुक्रवार को सूरत के गोड़ादरा तथा मूल अमरेली के राजुला निवासी संतोष वशराम लाडुमोर, सूरत के मातावाडी तथा मूल राजुला निवासी भावेश हीरा कातरिया और पर्वत पाटिया सूरत व मूल सावरकुंडला अमरेली निवासी विपुल देसूर कातरिया को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस गैंग ने कड़ोदरा क्षेत्र में ऐसी कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं लोग बदनामी के भय से पुलिस में शिकायत नहीं किए। पुलिस ने गैंग के शिकार बने लोगों की भी तलाश शुरू की है।