14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रत्याशी ने शुरू किया चुनाव प्रचार

अपने कार्यकाल में कराए विकास कार्य गिनाए

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Mar 31, 2019

patrika

भाजपा प्रत्याशी ने शुरू किया चुनाव प्रचार


दमण. दमण-दीव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी
लालूभाई पटेल ने पट्लारा के मिटनावाड़, आंबावाड़ी क्षेत्र में एवं मगरवाडा़ से जरी तक के क्षेत्र में चुनाव प्रचारकिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को केन्द्रीय सरकार की विविध विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा अपने 10 साल के सांसद कार्यकाल में दमण एवं दीव में सांसद निधि से किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा बताया। वलसाड विधायक भारत पटेल भी इस दौरान उनके साथ थे।

बारडोली सीट से बीटीपी के दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
बारडोली. लोकसभा चुनाव को लेकर बारडोली सीट से नामांकन के तीसरे दिन भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया।
बारडोली संसदीय क्षेत्र के चुनाव अधिकारी एवं तापी कलक्टर आरएस निनामा ने बताया कि २३ अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बारडोली सीट से नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन भारतीय ट्राइबल पार्टी के उत्तम सोमा वसावा ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। उसके डमी के रूप में सुभाष कानजी वसावा ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। वहीं, उम्मीदवार और उनके समर्थकों की ओर से चुनाव अधिकारी कार्यालय से नामांकन-पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. तुषार चौधरी चार नामांकन पत्र, स्वतंत्र भारत सत्याग्रह पार्टी के संतोष अवधूत सुरवाड़े 2 फार्म, स्वतंत्र भारत सत्याग्रह पार्टी के नंदूबेन संजय राठौड़ दो फार्म, नेशनलिस्ट पार्टी के प्रवीण मगन मदाववाला ने एक नामांकन पत्र और भारतीय हितरक्षक समिति के सदस्य ने एक नामांकन पत्र प्राप्त किया। नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि ४ अप्रेल है।