16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ मनपा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश राणा जीते

वार्ड संख्या 20 की एक सीट पर हुआ चुनाव, कांग्रेस, आप के अलावा 20 निर्दलीय भी थे मैदान में, कांग्रेस प्रत्याशी को 8268 और भाजपा प्रत्याशी को 14761 वोट मिले

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ मनपा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश राणा जीते

Surat/ मनपा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश राणा जीते

सूरत. मनपा के वार्ड संख्या 20 की एक सीट के लिए हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना के साथ ही परिणाम की घोषणा हुई। कांंग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को हरा कर राजेश राणा ने 6493 मतों से जीत दर्ज की। राजेश राणा को कुल 14761 वोट मिले। जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष रायका को 8268 और आप प्रत्याशी मुकेश पसियावाला को 2047 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता और विजेता प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।

वार्ड संख्या 20 से भाजपा पार्षद जयेश जरीवाला के निधन के बाद से यह सीट रिक्त थी। उप चुनाव की घोषणा के साथ शहर में फिर एक बार चुनावी माहौल देखने को मिला। भाजपा की ओर से राजेश राणा तो मनपा में विपक्ष आम आम आदमी पार्टी ने मुकेश पसियावाला और कांग्रेस ने शैलेष रायका को चुनावी मैदान में उतारा था। तीनों के अलावा 20 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में थे। 5 अगस्त को मतदान हुआ। हालांकि 1.15 लाख मतदाताओं में से सिर्फ 27 हजार ने ही मतदान किया। 24 फीसदी जितने मतदान के बाद तीनों पार्टियों की ओर से जीत का दावा किया जा रहा था। मंगलवार सुबह मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती दौर में कांग्रेस पार्टी में खुशी देखने को मिली। क्योंकि दो राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी से आगे थे, लेकिन बाद में भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बढ़ाना शुरू किया और अंत में कांग्रेस प्रत्याशी से 6493 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 14761 वोट मिले। राजेश राणा की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई। मतगणना केन्द्र के बाहर ही ढ़ोल-नगाड़े के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।