
ndps : मुंबई एमडी ड्रग की आपूर्ति करने वाले अनिकेत समेत चार गिरफ्तार
सूरत. पिछले दिनों कोसाड़ आवास व पांडेसरा से बरामद हुई 3.97 करोड़़ रुपए की एमडी ड्रग्स के मामले में क्राइम ब्रांच ने मुंबई से फरार अनिकेत समेत चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 3.50 लाख रुपए नकद व आधा दर्जन मोबाइल फोन भी जब्त किए है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक सूरत में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग की सप्लाई करने के इस रैकेट का मास्टर माइंड वासीफ चौधरी(34)हैं। कर्नाटक के बीजापुर का मूल निवासी वह रांदेर भाणकी स्टेडियम के पास सनसिटी रेजिडेंसी में रहने वाले वासीफ की पांडेसरा के चंदन व वलसाड़ की प्रमुख ग्रीन सोसायटी निवासी अनिकेश शिंदे के साथ दोस्ती थी। वासीफ वेसू सुमन सागर आवास निवासी संजय कुमार पाल व मुंबई के वसई वेस्ट दीन दयालनगर में रहने वाले फैसल मोमिन के संपर्क में था।
उसी ने कोसाड़ व पांडेसरा से पकड़ी गई एमडी ड्रग फैसल से हासिल कर अनिकेत को पहुंचाई थी। अनिकेत ने यह खेप चंदन को दी और चंदन ने उसमें कुछ कोसाड़ आवास निवासी मुबारक को दी थी। यहां उल्लेखनीय है कि अमरोली पुलिस ने कोसाड़ आवास में छापा मारा था। मुबारक के कार्यालय समेत तीन ठिकानों से 2.17 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग बरामद की थी।
उसके बाद क्राइम ब्रांच ने मुबारक को ड्रग की आपूर्ति करने वाले चंदन को पांडेसरा से पकड़ा था। चंदन के मकान से पुलिस ने 1.80 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग बरामद की थी। चंदन से पूछताछ में अनिकेत का नाम सामने आया था। तब से पुलिस अनिकेत व अन्य आरोपियों की तलाश में थी।
वसई व मीरा भांयदर में छिपे थे
पुलिस के मुताबिक चंदन के गिरफ्तारी के बाद से अनिकेत, वासीफ, संजय व फैसल मुंबई में छिपे थे। वे मुंबई के वसई व मीरा भांयदर इलाकों में अलग अलग ठिकानों पर थे। ह्युमन व टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से उनको लॉकेट करने के बाद पुलिस की चार टीमें मुंबई भेजी गई और चारों को एक साथ गिरफ्तार कर सूरत लाया गया। उनसे उनके रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
-------------------------------
वांछित एमडी ड्रग डीलर गिरफ्तार
सूरत. क्राइम ब्रांच ने 1.30 लाख रुपए की एमडी ड्रग से जुड़े मामले में फरार चल रहे ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक गोपीपुरा मोमनावाड़ निवासी आरोपी मोहम्मद उमर ने गजीवाला (26) चोरी छिपे एमडी ड्रग की बिक्री करता था। उसने पूर्व में पकड़े गए आरोपी मोहम्मद जुनैद व उसके तीन साथियों को 13.80 ग्राम एमडी ड्रग दी थी। मुखबिर की सूचना पर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनसे पूछताछ में उमर नाम सामने आने पर वह फरार हो गया। इस रविवार को उसके गोपीपुरा में होने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
---------------------------------
स्कैटाथॉन से बच्चों ने दिया मतदान का संदेश
सूरत. डुमस रोड़ पर रविवार सुबह बच्चों ने स्कैटाथॉन कर नागरिकों को लोकतंत्र के महापर्व पर अपने अधिकार का उपयोग कर मतदान करने का संदेश दिया। इस इवेंट में करीब 5 से 18 वर्ष की उम्र के 1000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। सुबह सात बजे पुलिस परेड़ ग्राउन्ड से शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर व जिला कलेक्टर आयुष ओक फ्लैग ऑफ कर प्रतियोगिता का शुभा्ररंभ किया। तीन, पांच व सात किलोमीटर की अलग-अलग कैटेगरी में शामिल हुए बच्चों ने मतदान के साथ नो ड्रग्स इन सूरत सिटी व सेफ सिटी सूरत का भी संदेश दिया।
-----------------------------------
Published on:
20 Nov 2022 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
