
JAGANNATH RATHYATRA : भगवान का रथ खींचकर हुए धन्य
नवसारी. वर्ष में भगवान अपने भक्तों को एक बार स्वयं दर्शन देने के लिए नगरचर्या पर निकलते हैं। इसके अंतर्गत गुरुवार अषाढ़ी बीज पर नवसारी के गोलवाड़ स्थित रणछोडऱाय मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देने रथ में सवार होकर नगरभ्रमण पर निकले। भगवान की पूजा अर्चना और आरती की गई। बाद में नपा अध्यक्ष कांती पटेल, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश हिरानी समेत कई लोगों समेत भक्तों ने भगवान का रथ खींचकर रथयात्रा का शुभारम्भ किया।
भजनों व गरबा की धुन पर भक्तों ने रथयात्रा निकाली
भजनों व गरबा की धुन पर भक्तों ने रथयात्रा निकाली और भगवान के दर्शन किए। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: निज मंदिर पहुंचकर यात्रा पूर्ण हुई। मंदिर में संध्या आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इसके साथ ही नवसारी के मरोली रणछोडऱाय मंदिर, बिलीमोरा, जलालपोर, गणदेवी समेत कई जगहों पर भी जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई।
Published on:
04 Jul 2019 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
