1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : सिगरेट लाने के विवाद में हुआ खूनी खेल, एक की मौत

- भटार के तड़केश्वरनगर में हुई वारदात - दो मित्रों ने एक दूसरे पर किया तलवार व चाकू से हमला

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : सिगरेट लाने के विवाद में हुआ खूनी खेल, एक की मौत

SURAT NEWS : सिगरेट लाने के विवाद में हुआ खूनी खेल, एक की मौत

सूरत. भटार क्षेत्र में सिगरेट लाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो मित्रों ने एक दूसरे पर तलवार व चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा व बीच बचाव करने गए उसके परिजन जख्मी हो गए। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना को लेकर खटोदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोप में एक जनें गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक भटार इंदिरानगर निवासीदीप पटेल (19) ने भटार गोकुलनगर निवासी आकाश वाघमारे (30) की हत्या कर दी। दीप और आकाश दोनों के बीच मित्रता था। शुक्रवार रात दोनों भटार तड़केश्वर नगर सोसायटी में गए थे। वहां ईस्त्री वाले की दुकान के पास अन्य मित्रों के साथ बैठे थे।

उस दौरान आकाश ने दीप को दो रुपए देकर सिगरेट लाने के लिए कहा। दीप ने उससे कहा कि दो रुपए में सिगरेट नहीं मिलेगी। इस बात को लेकर रात साढ़े ग्यारह बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आकाश अपने घर से तलवार लेकर आया।दीप भी अपने घर से चाकू लेकर आ गया। आकाश ने दीप पर हमला किया। दीप के पीछे दौड़ कर आई उसकी मां रीना व फूफी टीना बीच बचाव की कोशिश की। जिसमें वे दोनों भी जख्मी हो गई। इस बीच दीप ने आकाश पर चाकू से कई वार कर दिए।

वह निढाल होकर वहीं गिर गया। बाद में लोगों ने उसे न्यू सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आकाश के भाई की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं मृतक आकाश के खिलाफ दीप की माता प्राथमिकी भी दर्ज की है।

हिस्ट्रीशीटर था आकाश, पहले भी हुआ था विवाद

पुलिस ने बाताया कि आकाश हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ पहले भी खटोदरा थाने में कई मामले दर्ज हो चुके है। वहीं दीप रुस्तमपुरा क्षेत्र के एक गैरेज में काम करता है।दीप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही थी। बताया जाता है कि गणपति महोत्सव के दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसकी वजह से दोनों के एक दूसरे से रंजिश रखे हुए थे, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है।