19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिल में बॉयलर फटा, एक श्रमिक की मौत, 3 घायल

मिल में बॉयलर फटने से टूटी दीवार के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई, वहीं तीन जने घायल हो गए। दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला...

2 min read
Google source verification
Boiler cracked in mill

Boiler cracked in mill

सूरत।मिल में बॉयलर फटने से टूटी दीवार के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई, वहीं तीन जने घायल हो गए। दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसा शुक्रवार देर रात उधना उद्योगनगर की रेम्बो डाइंग मिल में हुआ।

मृतक श्रमिक का नाम अश्विन मेवाड़ा बताया गया। वहीं घायलों में धर्मेश यादव, तारा बाबू और अशोक शामिल हैं। दमकल विभाग के मुताबिक उधना उद्योगनगर के रोड नंबर 6 पर स्थित रेम्बो मिल में शुक्रवार रात श्रमिक काम कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर फट गया। धमाके के कार पास की दीवार धराशायी हो गई और चारों श्रमिक दीवार के नीचे दब गए। हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और दीवार के नीचे दबे चारों श्रमिकों को बाहर निकाला।

इनमें से अश्विन मेवाड़ा नामक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे को लेकर उधना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

क्लीनिक में तोडफ़ोड़, डाक्टर दंपती को पीटा

पांडेसरा इलाके में एक मरीज का उपचार करने से मना करने पर तीन जनों ने एक डॉक्टर के क्लीनिक में तोडफ़ोड़ कर मारपीट की और फरार हो गए। शुक्रवार रात हुई घटना के संबंध में पांडेसरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पांडेसरा सुखीनगर निवासी बीएचएमएस डॉक्टर अनिल प्रसाद मौर्या का घर के निकट ही क्लीनिक है। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे तीन अज्ञात युवक एक मरीज को लेकर उसके क्लीनिक पर आए। उसके सीने में दर्द था और हालात गंभीर थी।

इसलिए उन्होंने उपचार करने से मना कर दिया और उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इस पर वे गुस्सा हो गए तथा अभद्र भाषा में बात करने लगे। उन्हें समझाने की कोशिश करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी तथा क्लीनिक में तोडफ़ोड़ की। अनिल की पत्नी ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उस पर भी हमला किया और फरार हो गए। मारपीट में अनिल को सिर तथा सीने में तथा उनकी पत्नी के चेहरे पर चोट लगी है। घटना के संबंध में पांडेसरा पुलिस ने मध्यरात्रि बाद मामला दर्ज कर फरार युवकों की खोज शुरू कर दी है।