
भाग्य श्री समेत चार बॉलीवुड सेलिब्रिटिज बनेंगी सूरत की मेहमान
सूरत. महाराजा अग्रसेन जंयति महोत्सव २०१८ में अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा शनिवार को फैशन शो, चौकी सजावट, फेब्रिक ज्वैलरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। अध्यक्ष हरि कानोडिया और सचिव गिरीश मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट की महिला शाखा द्वारा चौकी सजावट व फेब्रिक ज्वैलरी प्रतियोगिता व युवा शाखा द्वारा फैशन का आयोजन सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन में किया जायेगा।
महिला शाखा द्वारा श्याम कुंज हॉल में दोपहर दो बजे से चौकी सजावट, तीन बजे फेब्रिक ज्वैलरी प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। युवा शाखा के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट के फैशन का जलवा थीम पर रैम्प वॉक होगी। जिसे जज करने के लिए मैने प्यार किया फेम बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री, जीजाजी छत पर है फेम हीबा नवाब, बिंदु दारासिंह व शीबा आकाश दीप उपस्थित रहेंगे।
संयोजक चंदन पालीवाल व अनुपम गोयल ने बताया कि शो में २५० से अधिक प्रतियोगी में से चुने हुए ८० प्रतियोगी पांच ग्रुपों में हिस्सा लेंगे। शो में उम्र के हिसाब से कॉमिक, रफ, पेस्टल, प्रोमो नाइट आदि रैम्प वॉक होगी। शो के लिए भव्य सैट तैयार किया गया है।
युवा वॉक
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया कि युवा शाखा के सदस्य शो में से नोट टू प्लास्टिक एवं गो ग्रीन थीम पर युव वॉक करके पर्यावरण की रक्षा का संदेश देगें।
गौ शाला में भजनमय सुंदरकांड पाठ
सूरत. श्री रामायण प्रचार मंडल उधना की ओर से श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष में रविवार को भेस्तान रेलवे फाटक स्थित गोकुल गौशाला में विशेष भजनमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। गौ माता को गुड़ के लड्डू अर्पित किए जायेंगे। साढ़े पांच बजे गौ आरती व उसके बाद ग्वाल परिवार व गौ भक्तों के लिए भोजन प्रसादी होगी।
अग्र मिलन साप्ताहिक मिटिंग कल
सूरत. अग्र मिलन की साप्ताहिक बीसवीं मिटिंग रविवार सुबह सात से नौ बजे तक भटार स्थित आशीर्वाद पैलेस बैंकवेट हॉल में होगी। जिसमें वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अलावा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दंत एवं नेत्र चिकित्सा आदि स्वास्थ्य सेवाएं होगी।
Published on:
06 Oct 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
