19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉम्बे मार्केट सेल्फ लॉकडाउन, 31 जुलाई तक बंद

कपड़ा बाजार में कई मार्केट में है स्वैच्छिक बंद, रविवार को लेंगे आगे का निर्णय

2 min read
Google source verification
बॉम्बे मार्केट सेल्फ लॉकडाउन, 31 जुलाई तक बंद

बॉम्बे मार्केट सेल्फ लॉकडाउन, 31 जुलाई तक बंद

सूरत. कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे की चपेट में आए कपड़ा उद्योग को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शनिवार को बॉम्बे मार्केट ने भी सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय किया है। अब यह मार्केट 31 जुलाई तक बंद रहेगा। वहीं, रिंगरोड कपड़ा बाजार में स्वैच्छिक बंद मार्केट में भी रविवार को आगे बंद रखने अथवा खोलने के बारे में निर्णय किया जाएगा।
एक जून से शुरू हुए अनलॉक-1.0 में सूरत कपड़ा मंडी के अधिकांश टैक्सटाइल मार्केट खुल गए वहीं, सारोली कपड़ा बाजार के करीब एक दर्जन मार्केट लॉकडाउन के दौरान ही खोल दिए गए थे। उनमें उमरवाड़ा के नजदीक बॉम्बे मार्केट भी शामिल था। हालांकि यहां पर किराए में कटौती को लेकर व्यापारियों व दुकानमालिकों के बीच कई दिनों तक ठनी रही और बाद में किराया माफी पर सहमति बनी। हाल में शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रख सेल्फ लॉकडाउन का दौर शुरू हुआ है और उसमें रिंगरोड कपड़ा बाजार के कई टैक्सटाइल मार्केट गत मंगलवार से ही बंद है। इसी शृंखला में बॉम्बे मार्केट की संचालक बॉम्बे मार्केट आर्ट सिल्क को-ऑपरेटिव (शॉप्स एंड वेयरहाउस) सोसायटी ने सोमवार 20 जुलाई से आगामी 31 जुलाई तक मार्केट में स्वैच्छिक बंद का निर्णय किया है। यह मार्केट रिटेल ग्राहकी के लिए देशभर में जाना जाता है।
आज करेंगे अगला निर्णय
रिंगरोड कपड़ा बाजार में करीब एक दर्जन टैक्सटाइल मार्केट में चालू सप्ताह की शुरुआत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रख सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय किया गया था। अधिकांश मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन व मार्केट प्रबंधन ने सेल्फ लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए रखा था और रविवार को इसे आगे जारी रखना है अथवा नहीं उस पर आपसी विचार-विमर्श से निर्णय करने की जानकारी दी थी। सभी मार्केट में सेल्फ लॉकडाउन अगले सप्ताह रखा जाएगा अथवा नहीं उसके बारे में रविवार को मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएसन व मार्केट प्रबंधन आपसी बातचीत के बाद निर्णय करेंगे।

व्यापारियों को दिया प्रशिक्षण


सूरत. महानगरपालिका की स्टंडर्ड ऑपरेटिव प्रॉसीजर टीम ने शनिवार को परवत पाटिया में आईमाता रोड पर रघुबीर बिजनेस एम्पायर के कपड़ा व्यापारियों को कोरोना प्रिवेंशन का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मनपा की एसओपी टीम ने मार्केट के 30 से ज्यादा कपड़ा व्यापारियों को कोविड-19 की तैयार की गई नई गाइडलाइन के सभी जरूरी विषयों की जानकारी दी। इस मौके पर मार्केट के अध्यक्ष राजू खेतान, मंत्री आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अश्विन केडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष व फोस्टा डायरेक्टर देव संचेती, अंकित काबरिया, टिंकूभाई आदि मौजूद थे।

रेलवे अधिकारियों को देंगे जानकारी


सूरत. व्यापार प्रगति संघ कोरोना से उपजे संकटकाल में रेलवे के माध्यम से कपड़ा माल की ढुलाई के मामले में दिक्कतें समेत अन्य जानकारी रविवार सुबह ऑनलाइन मीटिंग में देगा। संघ के संयोजक संजय जगनानी ने बताया कि वेस्टर्न रेलवे के मुंबई डिवीजन के डीआरएम जीवीएल सत्याकुमार, सीनियर डीसीएम जागृति सिंगला समेत अन्य रेलवे अधिकारियों से ऑनलाइन मीटिंग में रेलवे के द्वारा माल-पार्सल ढुलाई के बारे में जानकारी दी जाएगी।