15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुकिंग क्लर्क का तबादला, टिकट चेकिंग स्टाफ बर्खास्त

दीपावली और छठ पूजा सीजन में उधना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के जनरल टिकट पर प्रति टिकट 15-15 रुपए अधिक लेने के मामले में क्लर्क को मुम्बई के पास नालासोपारा स्टेशन पर बदली कर दी गई है। वहीं, एक पुराने मामले में सूरत के एक टिकट चेकिंग स्टाफ को नौकरी से बर्खास्त करने का भी आदेश जारी किया गया है। मुम्बई मंडल के वरिष्ठ कॉमर्शियल अधिकारी की इस कार्रवाई से रेलवे कर्मचारियों में हडक़म्प मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बुकिंग क्लर्क का तबादला, टिकट चेकिंग स्टाफ बर्खास्त

बुकिंग क्लर्क का तबादला, टिकट चेकिंग स्टाफ बर्खास्त

छुट्टियों के सीजन में सूरत और उधना रेलवे स्टेशन के करंट टिकट बुकिंग कार्यालय से जनरल टिकट खरीदने वाले यात्रियों की शिकायत रही कि प्रति टिकट उनसे कुछ ज्यादा वसूला जाता है। होली-दीपावली के सीजन में बुकिंग क्लर्कों के खिलाफ ऐसी कई शिकायतें सामने आती है। हाल में ही दीपावली सीजन के दौरान 16 नवंबर को उधना स्टेशन पर यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को जनरल टिकट पर 15 रुपए अधिक लेने की शिकायत की थी।

इस मामले में अधिकारी ने करंट बुकिंग कार्यालय में क्लर्क का कैश जांचा। इसमें अतिरिक्त रुपए मिलने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर मुम्बई मंडल को भेजी गई थी। इस मामले में अब रेलवे ने बुकिंग क्लर्क बृजभुषण प्रसाद को नालासोपारा स्टेशन पर बदली करने का निर्णय किया है। यह कार्रवाई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। 0 सूरत का एक टिकट चेकिंग स्टाफ बर्खास्त : सूरत रेलवे स्टेशन पर फरवरी में विजिलेंस की एक कार्रवाई में पांच टिकट चेकिंग स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें टिकट निरीक्षकों के पास प्रति कर्मचारी 4 से 5 हजार रुपए अतिरिक्त मिले थे।

टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्रियों के पास मौजूद अतिरिक्त सामान के लिए बिना रिसिप्ट दिए पैसे लेते हुए पकड़ा था। इस मामले में सूरत के डिप्टी सीटीआई रोहित केसरी पर भी केस बना था। अब सोमवार को रोहित केसरी को टर्मिनेट करने का आदेश जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रोहित जिन यात्रियों के पास ज्यादा लगेज होते थे, उनसे अतिरिक्त पैसे वसूलता था। इसके अलावा अन्य तीन-चार टिकट चेकिंग स्टाफ की जांच जारी है।