20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड़ताल के कारण बुकिंग बढ़ी

पारियों को डर है कि यदि हड़ताल लंबी रही तो उनके ऑर्डर समय पर नहीं पहुंच पाएंगे

2 min read
Google source verification
file

हड़ताल के कारण बुकिंग बढ़ी

सूरत.

शुक्रवार से ट्रांसपोर्टर्स की देशव्यापी हड़ताल के कारण बुधवार को व्यापारियों ने बड़ी संख्या में ऑर्डर बुक कराए। व्यापारियों को डर है कि यदि हड़ताल लंबी रही तो उनके ऑर्डर समय पर नहीं पहुंच पाएंगे।
देशभर में 20 जुलाई से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने डीजल की बढ़ती कीमतें, थर्ड पार्टी इंश्योरेन्स की बढ़ती कीमत, टोलटैक्स के विरोध में तथा अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषित की है। इसमें सूरत टैक्सटाइल ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन भी शामिल रहेगा। हाल में स्थानीय कपड़ा बाजार में व्यापारियों के पास त्योहारों के कारण साड़ी और ड्रेस के ऑर्डर हैं। हड़ताल लंबी चली तो उन्हें नुकसान होगा। इसे देखते हुए व्यापारियों ने बुधवार को ही बड़े पैमाने पर ऑर्डर बुक कराकर माल भेज दिया। सामान्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को 30 प्रतिशत ज्यादा बुकिंग हुई। बुधवार को सूरत टैक्सटाइल ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन की ओर से कलक्टर और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया गया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख ने बताया कि बुधवार को हड़ताल को देखते हुए व्यापारियों की ओर से ऑर्डर बढ़े हैं और शहर के अन्य क्षेत्रों से भी ट्रांसपोर्ट संगठन हड़ताल में शामिल हुए हैं।

वीवर्स ने इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए लगाई गुहार
जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलने के कारण परेशान वीवर्स ने बुधवार को गांधीनगर में स्टेट जीएसटी कमिश्नर पी.डी वाघेला से गुहार लगाई और जल्दी इस समस्या का हल निकालने की मांग की। वीवर्स की ओर से ब्रिजेश गाोंडलिया व हिमांशु बोडावाला ने मांग की।
वीवर्स का कहना है कि जीएसटी के नियमों के अनुसार वह इनपुट टैक्स क्रेडिट पाने के हकदार हैं, लेकिन सरकार उनसे अन्याय कर रही है। इस कारण सूरत के वीवर्स का लगभग 500 करोड़ रुपए का रिफंड फंस गया है। सरकार से रिफंड नहीं मिला तो वीवर्स की हालत खराब हो जाएगी। वीवर्स की ओर से ब्रिजेश गाोंडलिया व हिमांशु बोडावाला ने मांग की।
.........