13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BOX CRICKET : टीम 5 A ने जीता वीबीसीएल का खिताब

- परवत पाटिया में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट BOX CRICKET: Team 5A wins VBCL title , Box cricket tournament in Parvat Patia

less than 1 minute read
Google source verification
BOX CRICKET : टीम 5 A ने जीता वीबीसीएल का खिताब

BOX CRICKET : टीम 5 A ने जीता वीबीसीएल का खिताब


परवत पाटिया स्थित व्रजभूमि सोसायटी में आयोजित व्रजभूमि बॉक्स क्रिकेट लीग का (वीबीसीएल-2020) का खिताब टावर 5 ए की टीम ने जीता। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में टावर 5 ए ने 1 ए को हराया। फाइनल में महेन्द्र राजपुरोहित को मैन ऑफ दी मैच बेस्ट बेट्समैन घोषित किया गया है। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए भरत राजपुरोहित व बंटी गांवडे को संयुक्त रूप से मैन ऑफ दी सीरीज घोषित किया गया। कौशल जाजू को बेस्ट बॉलर व घनश्याम गर्ग को बेस्ट फिल्डर चुना गया।

आयोजक समिति के दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में महिलाओं को भी शामिल किया गया था। महिला वर्ग की दो टीमों ने हिस्सा लिया था। उनके बीच अलग से मैच करवाया गया जिसमें टावर नम्बर 5 की महिला टीम ने टावर नम्बर 1 की टीम को हराया। सभी मैच दस ओवर के थे तथा सोसायटी में ही तैयार किए गए कोर्ट पर खेले गए। प्रतियोगिता के अंत में पार्षद विजय चौमाल, हिम्मत बेलडिया समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समापन समारोह हुआ। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।