15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 किमी प्रति घंटा रहेगी इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन की स्पीड

नरोली से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

2 min read
Google source verification
300 किमी प्रति घंटा रहेगी इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन की स्पीड

300 किमी प्रति घंटा रहेगी इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन की स्पीड

सिलवासा. देश में कुल पांच बुलेट ट्रेन (Bullet train) चलाना प्रस्तावित है। जिसमें अहमदाबाद से मुंबई तक के 711 किमी दूरी के लिए प्रस्तावित बुलेट ट्रेन नरोली से होकर गुजरेगी। इस ट्रैक पर स्पीड 300 किमी प्रति घंटा रहेगी। नरोली के किसानों ने बुलेट ट्रेन के लिए जमीन प्रदान कर दी हैं। नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमीटेड के अधिकारियों की ओर से किसानों को मुहमांगी रकम देने से रेल स्लीपर बिछाने का रास्ता साफ हो गया है। दादरा नगर हवेली के नरोली विस्तार में बुलेट ट्रेन के लिए 7.52 हैक्टर जमीन अधिग्रहित की गई हैं।


नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पाेरेशन लिमीटेड ने क्षेत्र में डुंगरा गांव से प्रोजेक्ट की शुरूआत कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुंबई से लेकर साबरमती तक 508.10 लम्बे बुलेट रेलपथ में दादरा नगर हवेली के नरोली गांव का 4.30 किमी क्षेत्र शामिल है, जिसमें कुल 112 प्लॉट नामित किए हैं। नरोली गांव में रेल मार्ग 3.5 मीटर चौड़ा व 5.5 मीटर लंबाई वाले ब्रिज के स्तम्भों पर खड़ा होगा। वापी के चणोद से नरोली कुंभारवाड़ी में हाई ओवर रेलपथ गुजरेगा। पूरे विस्तार में रेलपथ ब्रिज की ऊंचाई धरातल से 10 से 15 मीटर होगी। रेलपथ में आने वाले नरोली गांव की 5.7 तथा धपसा की 2.4 हैक्टर जमीन अधिग्रहित की गई है। मुंबई के बाद बोईसर, वापी, नरोली, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, आनंद, खेड़ा की जमीन पर रेलपथ बिछेगा।


इस रेलपथ पर महाराष्ट्र में 4 तथा गुजरात में 8 स्टेशन होंगे

इस रेलपथ पर महाराष्ट्र में 4 तथा गुजरात में 8 स्टेशन होंगे। रेलपथ तैयार होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद की दूरी करीब दो घंटे में पूरी हो जाएगी। बुलेट ट्रेन से वापी से मुंबई का सफर 45 मिनट, वापी से सूरत 22 मिनट, वापी से वड़ोदरा 55 मिनट तथा वापी से अहमदाबाद एक घंटे 20 मिनट का रहेगा। बुलेट ट्रेन के लिए पटरी डालने का कार्य आरम्भ हो गया है।