25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने का नकली बिस्कूट थमा कर दो लाख रुपए की असली चेन ले उड़े थे

- लौटे तो ज्वैलरी शो रूम के संचालक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

2 min read
Google source verification
70 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर

70 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर

सूरत. घोड़दौड़ रोड स्थित शहर के बड़े ज्वैलरी शो रूम में सिलवासा से आए दो जनें सोने के चार नकली बिस्कूट थमा कर दो लाख पांच हजार रुपए की सोने की असली चेन लेकर रफुचक्कर हो गए। इस संबंध में शो रूम के कर्मचारी की प्राथमिकी के आधार पर उमरा पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक सिलवासा प्रमुख नक्षत्र सोसायटी निवासी गोटुलाल गुर्जर तथा किशनलाल गुर्जर ने घोड़दौड़ रोड स्थित कलामंदिर ज्वैलर्स में काम करने वाले राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के साथ ठगी की। दोनों चार नवम्बर को दोपहर के समय शो रूम पर आए। अपना परिचय देकर उन्होंने दस दस ग्राम सोने के चार बिस्कूट दिए। इनके एवज में 40.12 ग्राम सोने की चेन पसंद कर ली। राजेन्द्रसिंह ने उन पर भरोसा कर चेन दे दी।

चेन लेकर दोनों रफुचक्कर हो गए। बाद में जब उन्होंने सोने के बिस्कुट की जांच की तो चारों नकली पाए गए। उन्होंने दोनों से संपर्क करने का प्रयास भी किया लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चला। इस बीच सोमवार को दोनों फिर शो रूम पर पहुंचे तो सीसीटीवी से राजेन्द्र ने दोनों को पहचान लिया और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और राजेन्द्र के प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया। दोनों ने इसी तरह से और भी कई जगह ठगी करना कबूल किया है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

------------------------------
साइकिल चला रहे शिक्षक का मोबाइल ले उड़े बाइकर्स

सूरत. सिटी लाइट के अणुव्रत द्वार से ब्रेडलाइनर सर्कल पर रात में साईकिल चला रहे शिक्षक से बाइकर्स उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। चोरी गए मोबाइल की कीमत 11 हजार रुपए बताई गई है। घटना के संंबध में भटार की रविपार्क सोसायटी निवासी पीडि़त मीत जयेशभाई व्यास ने खटोदरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक घटना गत 12 नवम्बर को हुई थी।
---------------------------

अहमदाबाद पुरी ट्रेन में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार

सूरत. क्राइम ब्रांच ने कुछ दिनों पूर्व भूसावल रेलवे थाने में हुई पर्स चोरी के मामले में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक भेस्तान आवास निवासी अब्दुल साबिर शेख उर्फ लंगड़ा ने गत बीस नवम्बर को अहमदाबाद पुरी ट्रेन में हुई चोरी में लिप्त होना कबूल किया है। अपने साथियों के साथ मिल कर उन्होंने ट्रेन के एसी कोच में सो रही महिला के सिरहाने रखा पर्स चुरा लिया था। पर्स में पांच हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन और जेवर थे। इस संबंध में पीडि़त महिला ने भुसावल रेलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। सूरत क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिलने पर अब्दुल को मान दरवाजा बंबा गेट के निकट से पकड़ लिया।
----------------------------