19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनसान जगह पर बुला कर गला घोटा

- महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या का प्रयास

2 min read
Google source verification
file

सुनसान जगह पर बुला कर गला घोटा

सूरत. उधना मगदल्ला रोड पर एक कर्मकांड (धार्मिक यज्ञ-हवन) करने वाले एक युवक पर उसकी पत्नी व प्रेमी द्वारा जान लेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उमरा पुलिस ने उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक पालनपुर पाटिया गुजरात हाउसिंग बोर्ड निवासी सुशील पुत्र महेन्द्र उपाध्याय (४४) पर उसकी पत्नी शेफाली व डेनिस नाम के युवक ने बुधवार को हमला किया। शेफाली व डेनिस के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रकरण चल रहा था और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन सुशील उनकी राह का रोड़ा था।

उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। उन्होंने बुधवार शाम साढ़े सात बजे सुशील को मिलने के लिए मगदल्ला-पलसाणा हाइवे पर स्थित रुद्र फॉर्म के निकट सुनसान जगह पर बुलाया। सुशील वहां पर पहुंचा तो डेनिस ने वायर से उसकी गला घोंट कर हत्या का प्रयास किया।

शेफाली ने उसे पत्थर मारे फिर दोनों वहां से भाग निकले। हमले में जख्मी हुए सुशील को निजी अस्पातल ले जाया गया। घटना के संंबंध में उमरा पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की खोज शुरू कर दी है। महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या का प्रयास

राष्ट्र निर्माण के लिए होगा यूथ फेस्टिवल


सूरत. राष्ट्र निर्माण में युवाओं को उनकी भूमिका के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सूरत समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों से ३०० से अधिक युवा (१८ से ३५ वर्ष के) हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को श्री सत्य साईं सेवा संकुल अलथाण से होगी। उसके बाद विभिन्न स्थानों पर एक उत्सव के रुप में दस कार्य होंगे। जिनमें मेडिकल कैम्प, नारायण सेवा, मच्छरदानी निर्माण, प्रोटीन पाउडर निर्माण समेत अन्य कार्य किए जायेंगे।