
बेडरूम में कैमरा लगा कर बनाए अश्लील वीडियो
सूरत. अठवालाइन्स क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने अपने बिल्डर पति और सास, ससुर पर प्रताडऩा तथा उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक अठवालाइन्स निवासी बिल्डर आकार चावड़ा की सालभर पूर्व पीडि़ता से शादी हुई थी। शादी के बाद से आकार व उसके माता-पिता प्रतिभा चावड़ा व महेन्द्र चावड़ा ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। घरेलू बातों को लेकर उसे ताने देकर प्रताडि़त करते थे। इस बीच आकाश ने बेडरूम में कैमरा लगा कर पीडि़ता के अश्लील वीडियो बनाए। उसे अपशब्द कहकर मारपीट की। विरोध करने पर उसने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीडि़ता ने सोमवार शाम उमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।
सामान्य हादसे की रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला
सूरत.सामान्य सडक़ हादसे की रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उमरा पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीपलोद निवासी अपूर्व कान्ट्रेक्टर, विनय पटेल व अडाजण निवासी यक्षकुमार पटेल ने सोमवार रात बारह बजे अजय कुमार नाम के युवक पर हमला किया। कुछ समय पूर्व कारगिल चौक पर अजय की कार की स्कूटर से सवार अशोक कान्ट्रेक्टर व विनय पटेल से टक्कर हो गई थी। जिसकी रंजिश रख कर उन्होंने उमरा निर्मल सोसायटी के गेट पर अजय कुमार के साथ हमला किया और लाठी डंडो से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी कार के शीशे तोड़ दिए और वहां से फरार हो गए।
स्कूल के बाहर शिक्षक पर हमला
सूरत. कापोद्रा क्षेत्र में दो जनों ने स्कूल के बाहर शिक्षक पर चाकू से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक कापोद्रा दीनदयाल नगर निवासी ब्रिजेश पाल कापोद्रा मरघा केन्द्र के निकट स्थित आदर्श हिन्दी विद्यालय में शिक्षक है। वह सोमवार दोपहर स्कूल से निकल रहे थे। उस दौरान गेट के निकट बैठे दो युवकों में से एक ने घूरते हुए उनकी ओर उंगली की। उन्होंने कारण पूछा तो दोनों ने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले में ब्रिजेश के पीठ, बगल और कंधे पर चोट आई है।
Published on:
18 Dec 2018 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
