20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों से भरी कार पलटी, चालक की मौत

कार में सवार 12 जने हुए घायल, खेत में मडाई के लिए गए थे, चालक का स्टीयरिंग से नियंत्रण हटा, लौटते वक्त रात करीब एक बजे हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jun 05, 2020

मजदूरों से भरी कार पलटी, चालक की मौत

मजदूरों से भरी कार पलटी, चालक की मौत

बारडोली. तापी जिले की व्यारा तहसील में ऊंचामाला गांव के पास कार पलट जाने से चालक की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए कार में सवार 12 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

जानकारी के अनुसार व्यारा-काकरापार मार्ग पर ऊंचामाला गांव निवासी पंकज गुलाब गामित दूसरे मजदूरों को साथ लेकर गुरुवार रात धान की मड़ाई करने के लिए पंकज सिंगा चौधरी के खेत में गया था। खेत पर जाने के लिए उसने नौ गांव के घूमती फलिया निवासी अर्जुन नरेंद्र गामित की कार किराए पर ली थी। खेत में धान की मड़ाई का काम पूरा कर सभी उसी कार से घर वापस लौट रहे थे।

उसी दौरान व्यारा-काकरापार मार्ग पर प्राथमिक स्कूल के पास आधी रात के बाद एक बजे कार चालक अर्जुन नरेंद्र गामित ने स्टियरिंग से नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण हटने से कार बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चालक नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए कार में सवार अन्य लोगों को निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने पंकज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।

यह हुए घायल

हादसे में घायल हुए लोगों में रमिता नवीन गामित, नवीन बचू गामित, ध्रुव नवीन गामित, निधि नवीन गामित, विना महेंद्र चौधरी, कुंता वनमाली गामित, वनमाली भीमा गामित, सुमित्रा जमु गामित, विक्रम रमेश गामित, उर्मिला देवसिंग गामित, कुंता चंदु गामित और पंकज गुलाब गामित शामिल हैं।