
murder : अश्वनी कुमार बाल श्मशान घाट के रखेवाल की हत्या,murder : अश्वनी कुमार बाल श्मशान घाट के रखेवाल की हत्या
सूरत. अश्वनी कुमार स्थित बाल श्मशान गृह के रखेवाल की रहस्यमय हालत में हत्या का मामला सामने आया है। इस संबंध में अमरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमरोली सरिता अपार्टमेंट निवासी विजय उर्फ लाला पटेल की मंगलवार रात किसी ने हत्या कर दी। अश्वनी कुमार बाल श्मशान गृह में काम करने वाला विजय रात्रि साढ़े दस बजे घर से खाना खाकर काम पर गया था। उसके बाद रात्रि डेढ़ बजे उनकी पत्नी को उसके एक सहयोगी ने फोन कर बताया कि विजय पर किसी ने हमला किया है। वह जख्मी हालात में श्मशान गृह के बाहर बैंच पर पड़ा है। खबर मिलने पर वे उसे घर ले आए। घर आने के कुछ समय बाद शरीर के अंदरूनी हिस्सों में दर्द बढऩे पर वे उसे निकट के अस्पताल ले गए। जहां सुबह उसकी मौत हो गई। विजय की पत्नी ने सोनल ने अमरोली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अमरोली पुलिस घटना की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना हैं कि पुलिस को कुछ संदिग्धों का सुराग मिला है। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
28 Oct 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
