23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder : उत्तरप्रदेश से दो जने गिरफ्तार, हमले के डर से चाकू घोंपकर की थी हत्या

- पंडोल में हुई युवक की हत्या का मामला 000 पर्यटन स्कीम की मेम्बरशिप के बहाने एक और व्यापारी से की थी धोखाधड़ी - निजी कंपनी के दो जनों के खिलाफ अडाजण में एक और मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
murder : उत्तरप्रदेश से दो जने गिरफ्तार, हमले के डर से चाकू घोंपकर की थी हत्या

murder : उत्तरप्रदेश से दो जने गिरफ्तार, हमले के डर से चाकू घोंपकर की थी हत्या

सूरत. क्राइम ब्रांच ने वेडरोड पंडोल में हुई गुड्डूराम की हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के बांदा से दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पंडोल रहमतनगर निवासी संतोष कुमार व पवन कुमार ने मिल कर गुड्डूराम बहादुरराम की हत्या की थी। बीते सोमवार रात दोनों रहमतनगर से पैदल ही पंडोल इलाके में पान की दुकान पर पान मसाला खाने गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में बैठे थे, उसी दौरान मृतक गुड्डूराम व एक अन्य युवक मोटरसाइकिल पर आए।

गुड्डूराम के साथ आए युवक ने अभद्र कमेंट करते हुए कहा कि यहां क्यों बैठे हो? उन्होंने इसका विरोध किया तो गुड्डूराम ने उन्हें अपशब्द कहे और मोटरसाइकिल से उतर कर उनकी ओर आने लगा। हमले की आशंका के चलते संतोष ने अपनी हॉफ पैंट में छिपा रखा चाकू निकाल लिया और गुड्डूराम के पेट में घोंप दिया। यह देख गुड्डूराम का साथी भाग निकला। गुड्डराम को जख्मी देख वे दोनों भी घबरा गए और भाग कर अपने कमरे पर पहुंचे।

वहां से सीधे रेलवे स्टेशन गए और ताप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के गांधीनगर में पवन के घर चले गए। छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले का मूल निवासी संतोष कुमार व पवन दोनों के बांदा में छिपे होने की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम उत्तरप्रदेश भेजी। पुलिस टीम दोनों को गिरफ्तार कर सूरत ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
------------------------

पर्यटन स्कीम की मेम्बरशिप के बहाने एक और व्यापारी से की थी धोखाधड़ी

सूरत. दी हिमालया होटलियर एंड हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पर्यटन स्कीम की मेम्बरशिप के बहाने एक और व्यापारी के साथ 58 हजार 500 रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में अडाजण पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिव व विमल प्रजापति ने अडाजण आकाशदीप अपार्टमेंट निवासी व्यापारी हिमांशु ठक्कर के साथ धोखा किया। शिव ने गत 23 सितम्बर को हिमांशु को फोन किया।

उसने हिमालया होटलियर एंड हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मेम्बरशिप के बारे में बात की। बाद में विकास प्रजापति से बात करवाई। मेम्बरशिप लेने पर पांच वर्ष के लिए फोर स्टार एवं फाइव स्टार होटलों में 30 नाइट होलिडे का 58 हजार 500 रुपए में पैकेज बुक करवाया। हिमांशु ने पेटीएम से उसका भुगतान भी कर दिया। बाद में होलिडे पैकेज का उपयोग करने के लिए संपर्क किया तो उसे किसी होटल में कोई बुकिंग नहीं दी गई।

इस पर हिमांशु ने अडाजण थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इसी कंपनी के चार कर्मचारियों ने पाल के एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की थी। पीडि़त को होटल ओमर में बुला कर उसे जबरन मेम्बरशिप दी और उसके क्रेडिट कार्ड से पैमेंट ले लिया था। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी।
...........