
Chamber's Food and Agrotech Expo-2015 launched
सूरत।चैम्बर ऑफ कॉमर्स, गुजरात चैम्बर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डवलपमेंट सेंटर तथा एग्रीकल्चर, फार्मर्स वेलफेयर एंड कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित फूड एंड एग्रोटेक एक्सपो-19 शुक्रवार से सरसाणा इंटरनेशनल एक्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई।
इस अवसर पर सांसद दर्शना जरदोष ने कहा कि सूरत के अर्बन क्षेत्र में टैक्सटाइल और डायमंड इंडस्ट्री का अच्छा विकास हुआ है, अब फूड इंडस्ट्री का विकास करना जरूरी है। चैम्बर के प्रमुख हेतल मेहता ने कहा कि टैक्सटाइल, डायमंड और केमिकल इंडस्ट्री के विकास के साथ फूड एंड एग्रो टेक इंडस्ट्री के विकास के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
गुजरात एग्रीकल्चरल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के.एस. रंधावा ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई हैं। हमें इनपुट कोस्ट घटाने और आउटपुट बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर चैम्बर के उपप्रमुख केतन देसाई, फूड एंड एग्रोटेक एग्जिबिशन के चेयरमैन डॉ. वी.के. कुमार, एपीएमसी के चेयरमैन रमण जानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मुनि उदयरत्न और गुण वल्लभ सूरत में
अचलगच्छ जैनाचार्य सर्वोदय सागर सूरीश्वर के शिष्य मुनि उदय रत्न सागर एवं मुनि गुण वल्लभ सागर का गुरुवार को मुंबई से विहार कर सूरत आगमन हुआ। परवत पाटिया के शांतिनाथ जैन उपाश्रय में बिराजित गुरु भगवंतों के सानिध्य में अचल गच्छ जैन श्रीसंघ ट्रस्ट द्वारा बुधवार को महामांगलिक का आयोजन किया जाएगा। महामांगलिक परवत पाटिया की राजपूत समाज वाडी में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक होगा। इसके अलावा ३ मार्च को सुबह नौ से बारह बजे तक शाश्वत सिद्धाचल महातीर्थ के संगीत के साथ शांतिनाथ उपाश्रय में भाव यात्रा होगी। उपाश्रय में प्रतिदिन नौ से दस बजे तक प्रवचन भी होगा।
Published on:
02 Mar 2019 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
