12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पास समन्वयक अल्पेश कथीरिया पर हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति सूरत के समन्वयक अल्पेश कथीरिया पर सोमवार रात कार में सवार होकर आए चार-पांच युवकों ने चाकू से...

2 min read
Google source verification
Charged with BJP workers on attack on nearby Coordinator, Kamatha

Charged with BJP workers on attack on nearby Coordinator, Kamatha

सूरत।पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति सूरत के समन्वयक अल्पेश कथीरिया पर सोमवार रात कार में सवार होकर आए चार-पांच युवकों ने चाकू से हमला किया और फरार हो गए। हमले के बाद पाटीदार सडक़ों पर उतर आए और बसों में तोडफ़ोड़ कर ***** जाम कर दिया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और अल्पेश कथीरिया की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अल्पेश के मुताबिक हमलावर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अभीजीरा और दत्तू कच्छी थे। उसने बताया कि रात नौ बजे के करीब वह नाना वराछा तापी दर्शन सोसायटी के पास खड़ा था, तभी अभीजीरा और दत्तू कच्छी कार में आए। उनके साथ तीन से चार लोग भी थे। उन्होंने अल्पेश पर यह कहते हुए हमला किया कि पास का नेता बनकर घूमता है ना? वह लोग चाकू से हमला कर फरार हो गए। हालांकि अल्पेश को सामान्य चोट पहुंची। पास नेता पर हमले की खबर फैलते ही पास कार्यकर्ता और पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में सडक़ों पर उतर आए और दो बसों में तोडफ़ोड़ कर चक्काजाम कर दिया।

हालात बिगड़ते देख क्षेत्र में अन्य थानों की पुलिस भी भेजी गई और हालात पर काबू पाया गया । पुलिस ने अल्पेश कथीरिया की शिकायत पर अभीजीरा और दत्तू कच्छी को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

देर रात कापोद्रा थाने पर पथराव

पास समन्वयक अल्पेश कथीरिया पर हमले के विरोध में देर रात पाटीदारों ने कापोद्रा थाने पर भी पथराव किया। वे हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने नाराज पाटीदारों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। स्थिति को काबू करने के लिए कापोद्रा थाने पर अन्य थानों से भी पुलिसकर्मी बुलाने पड़े। देर रात तक पुलिस को पाटीदारों की नाराजगी झेलनी पड़ी।

दीपक और वरुण को शामिल किया

गुजरात प्रदेश युवा महासभा कार्यकारिणी की बैठक शहर में सिटीलाइट के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक में महासभा कार्यकारिणी में सूरत से दीपक अग्रवाल को उपाध्यक्ष व वरुण बंसल को महामंत्री के रूप में चुना गया है। बैठक में महासभा के अध्यक्ष धीरज अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में बिजनेस एक्सपो की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।