27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : सस्ते में सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी देने का झांसा देकर हो रही ठगी

- पत्रिका अलर्ट- साइबर ठगी का नया पैंतरा - एक ही तरिके से दो बार ठगी के शिकार हुए भटार के युवक ने 17.50 लाख रुपए गंवाए

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS  : सस्ते में सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी देने का झांसा देकर हो रही ठगी

SURAT NEWS : सस्ते में सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी देने का झांसा देकर हो रही ठगी

सूरत. फेसबुक समेत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सस्ते में सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी देने का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह सक्रिय हैैं। जो विभिन्न तरह के लुभावने प्रलोभन देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं। लंबे समय तक संपर्क में रह कर उन्हें भरोसे में लेते है, फिर सौदा करने के बहाने पसंदीदा जगहों पर बुलाते है और रुपए लेकर फरार हो जाते है।

भटार क्षेत्र में रहने वाले दूध विक्रेता गोकुल भरवाड़ के साथ इसी तरह से जीगर पटेल, आशीष पटेल,जयेश पटेल व अनिल पटेल के चार जनों ने उनके साथ दो बार ठगी की। उन्हें दस-पन्द्रह फीसदी सस्ते में सोने का बिस्कुट व आधी कीमत पर बिट कॉइन करेंसी देने का झांसा देकर कच्छ और वडोदरा बुलाया। रुपए लेने के बाद चकमा देकर फरार हो गए। दूसरी बार ठगी होने के बाद उनके सभी संपर्क बंद हो गए। इस पर पीडि़त गोपाल ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी।

फेसबुक पर दिया था सस्ते सिमेंट का विज्ञापन

जनवरी में गोपाल के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था। उस दौरान फेसबुक पर सिमेंट का विज्ञापन देखा। जिसमें एक थैली की कीमत 220 रुपए बताई गई थी। गोपाल के संपर्क करने पर अपनी पहचान जीगर पटेल के रूप में दी। उसने लंबी बातचीत कर बातया कि हम डिस्काउन्ट पर सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी (बिट कॉइन) देते है और सिर्फ नकद में सौदा करते है। उसके बाद जीगर के साथ आशीष के बाद भी दो-तीन बार कॉल आया। महीने भर तक समय-समय पर दोनों के कॉल आते थे। उन्होंने मिलने के लिए अंजार के एक होटल पर बुलाया। वहां पर पहुंचने पर उन्होंने होटल के बाहर कार में बैठ कर बात की। बाजार मूल्य से 15 फीसदी डिस्काउन्ट पर सोना देने का वादा किया।

रुपए लिए और कार लेकर फरार हो गए

गोपाल से मिलने के बाद आशीष ने उसे रुपए लेकर 15 मार्च को सामखियाली के एक होटल पर बुलाया। गोपाल 12.50 लाख रुपए लेकर वहां पहुंचा। उन्होंने फोन कर गोपाल को होटल के बाहर बुलाया। गोपाल कुछ दूर खड़ी बिना नम्बर प्लेट कार के करीब पहुंचा, तभी गोपाल व आशीष बाहर निकले। उन्होंने गोपाल से रुपए ले लिए और कार से बिस्कुट निकाल कर देने की बात बताई। दोनों कार में बैठ गए और वहां से फरार हो गए। गोपाल ने फोन किया तो उससे कहा कि सोना तुम्हें सूरत में मिल जाएगा। कुछ दिन बाद भी गोपाल ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ।

दूसरी बार ज्यूस पीते-पीते गायब हो गया

पहली बार ठगी होने के बाद गोपाल फेसबुक पर उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहा था, तो उसे पटेल इम्पोर्ट एक्सपोर्ट गोल्ड बार नाम का ग्रुप दिखा। उसमें दिए गए नम्बर पर संपर्क करने पर सोने के बिस्कुट के लिए जयेश पटेल से बात करने के लिए कहा। गोपाल ने जयेश से बात की तो उसने लुभावनी बातें कर गोपाल को गत 22 जून को रुपए लेकर वडोदरा के एक होटल पर मिलने के लिए बुलाया। वहां बातचीत के बाद जयेश ने वडोदरा में अपने साथी अनिल को रुपए देकर सोना लेने के लिए कहा। गोपाल अनिल से मिलने वडोदरा रेलवे स्टेशन गया। अनिल ने उससे पांच लाख रुपए लिए और ज्यूस पीने के लिए रेहड़ी पर ले गया। वहां ज्यूस पीते समय झांसा देकर रफूचक्कर हो गया। इसके बाद ही अनिल व जयेश दोनों के मोबाइल नम्बर भी बंद हो गए।

-------------------------------------