
UNDERWORLD : छोटा राजन के गुर्गो ने बिल्डर के ऑफिस में मचाया उत्पात
सूरत (SURAT) . खुद को छोटा राजन (CHOTTA RAJAN) गिरोह से जुड़ा बताने वाले दो शातिर माफियाओं द्वारा एक बिल्डर के ऑफिस में घुस कर अभद्र व्यवहार करने जबरन दस लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बिल्डर की शिकायत पर उमरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक माफिया (GANGSTER) अनिल काठी(ANIL KATHI), धर्मेन्द्र पंजाबी (DHARMENDRA PANJABI) व उनके पांच साथियों ने वेसु एन्जॉय अपार्टमेंट निवासी बिल्डर नेहल कांतीलाल के सिटीलाइठ हीरा पन्ना शॉपिंग सेन्टर स्थित कार्यालय में उत्पात मचाया। बुधवार दोपहर वे नेहल के कार्यालय पर पहुंचे। नेहल के वहां नहीं मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा उन्हें धमकियां दी। फिर नेहल को फोन कर दस लाख रुपए की मांग की। जब नेहल ने कारण पूछा तो कहा कि रुपए देने पडेंगे। नहीं दिए तो जान से मार देंगे। उल्लेखनीय हैै कि धर्मेन्द्र छोटा राजन गिरोह के माफिया ओपीसिंह की पत्नी का भाई है तथा शातिर अनिल काठी के खिलाफ जबरन वसूली मारपीट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हो चुके है। (UNDERWORLD IN SURAT NEWS)
Published on:
28 Sept 2019 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
