
मल्टीप्लेक्स में मूवी देख खुश हुए बच्चे
सूरत. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए...के तहत मारवाड़ी युवा मंच सूरत इकाई की ओर से रविवार को मनपा संचालित शाला के बच्चों को डुमस रोड पर सिटीप्लस में मूवी दिखाई गई। अध्यक्ष प्रकाश सुल्तानिया ने बताया कि दीपावली के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत नगर प्राथमिक शिक्षण समिति द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन प्राथमिक शाला के पौने दो सौ बच्चों को रविवार सुबह डुमस रोड पर सिटीप्लस मल्टीप्लेक्स में फिल्म दिखाई गई। इस दौरान वहां बच्चों ने मनोरंजन भी किया। इस मौके पर विनोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कैलाश जैन, अरविंद गाडिया, अभिषेक खेतान, रंजीत चौधरी, अजय अग्रवाल, गणेश अग्रवाल समेत अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
शिविर में 231 यूनिट रक्त संग्रहित
लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल व गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त उपक्रम में रविवार को पुणागांव में लेउवा पाटीदार समाज की वाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक परिवार के विजेंद्र खेतावत ने बताया कि शिविर के दौरान शहर के चार ब्लड बैंक की टीमों के सहयोग से 231 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर क्लब के निपम सेठ, अशोक देसाई, राजेश जैन, विनोद अग्रवाल, मोना देसाई, विनीता खेतावत, रामकरण बाजारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
Published on:
20 Oct 2019 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
