
City shocked content recovered, arrested one accused
सूरत।क्राइम ब्रांच ने देवध गांव रोड से शहर को दहलाने की सामग्री बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है। घातक अमोनियम नाइट्रेट समेत इस सामग्री से नौ बम तैयार कर सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुलाया जा सकता है। मंगलवार शाम यह मामला सामने आने पर पूरे शहर में सनसनी फैल गई। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आरोपित सोने सिंह उर्फ सोनू ठाकुर (२४) मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बजरिायां गांव का मूल निवासी है तथा गोडादरा क्षेत्र की गंगोत्री नगर सोसायटी में रहता है। शातिर सोनू लिम्बायत थाने में मारपीट के दो मामलों में पकड़ा जा चुका है। मंगलवार को वह संदिग्ध हालात में एक मोटरसाइकिल पर गोड़ादरा-देवध गांव रोड पर से गुजर रहा था। देवध के निकट निर्माणाधीन विक्टोरिया कॉम्पलेक्स के निकट पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली गई। उसके कब्जे से खतरनाक विस्फोटक बरामद हुए। प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह हुआ बरामद
घातक विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट की ९ स्टिक, ९ डिटोनेटर, २ ट्रांजिस्टर बैटरी, २५० ग्राम छर्रे, ३ चाकू, २० मीटर वायर, ३ मॉस्क, पीले रंग का एक टेस्टर व एक मोटरसाइकिल
आइएम ने किया था धमाकों में इस्तेमाल
उल्लेखनीय है कि कुख्यात आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने २००८ में सूरत समेत देश भर के विभिन्न शहरों में दहलाने की वारदातों को अंजाम देने में घातक अमोनियम नाइट्रेट के बम तैयार कर विभिन्न शहरों में सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम दिया था।
प्रेमिका के पति को फंसाने का था इरादा
प्राथमिक पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन उसकी शादी किसी और के साथ हो गई थी। उसके पति को फंसाने के लिए उसने यह विस्फोटक सामग्री जमा की थी। जिसे वह उसके ठिकाने पर रख कर मुखबिरी करना चाहता था। हालांकि पुलिस को उसकी बातें गले नहीं उतर रही हंै। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Published on:
24 Oct 2018 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
