
Surat diamond bourse: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज महत्वाकांक्षी परियोजना सूरत डायमंड एक्सचेंज का दौरा किया
Surat diamond bourse: सूरत में आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल(CM Bhupendra patel) ने खजोद में साकार हुई राज्य की बेहद महत्वाकांक्षी परियोजना 'सूरत डायमंड बुर्स’ का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने यहां बुर्स की कोर कमेटी के सदस्यों, सूरत नगर निगम और एसयूडी अधिकारियों के साथ बैठक की और सूरत ड्रीम सिटी परियोजना की प्रगति का जायजा भी लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 'सूरत डायमंड बुर्स’(Surat Diamond Bourse) से संबंधित प्रेजेंटेशन भी देखा। इसके उद्घाटन समारोह के लिए पहला निमंत्रण पत्र राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को दिया गया।
हीरा व्यापारियों को नया विश्वस्तरीय बिजनेस हब मिलेगा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि सूरत का डायमंड बुर्स दुनिया का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस हब बनेगा। यहां विदेश से आए हीरा व्यापारियों को नया विश्वस्तरीय बिजनेस हब मिलेगा। इसका सीधा लाभ राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा और हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। राज्य सरकार ने सदैव उद्योगों को बढ़ावा देकर उद्योग अनुकूल दृष्टिकोण के साथ सकारात्मक रुख अपनाया है। डायमंड बुर्स के निर्माण के बाद सूरत में बड़े पैमाने पर हीरों की खरीद-फरोख्त होगी। उन्होंने विदेशों में हीरे के व्यापार में सूरत का नाम ऊंचे शिखर पर पहुंचने की बात कहते हुए सूरत के डायमंड बुर्स को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने की कामना की और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इसके लिए हमेशा मदद करेगी।
डायमंड बुर्स के उद्घाटन समारोह के पहले निमंत्रण पत्र
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने इसके निर्माण और इसकी प्रबंधन प्रणाली की बेहद सराहना की। इस मौके पर मौजूद केंद्र और राज्य सरकार के स्थानीय अधिकारियों ने भी सूरत डायमंड बुर्स की भव्यता को लेकर बात की। इस अवसर पर सूरत डायमंड बुर्स की प्रबंध समिति ने 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित सूरत डायमंड बुर्स के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पहला निमंत्रण पत्र दिया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आयुष ओक, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, पुलिस आयुक्त अजय तोमर और सूरत डायमंड बुर्से के मथुरभाई सवाणी, सवजीभाई ढोलकिया, बुर्से समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
07 Nov 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
