23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CNG PUMP STRIEK : सभी सीएनजी पंप हुए कार्यरत

सूरत. कमीशन की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल के चलते बंद पड़े सभी सीएनजी पंप मंगलवार सुबह खुलते ही सीएनजी भरवाने के लिए ऑटो रिक्शा की लंबी कतार नजर आई। सूरत सहित दक्षिण गुजरात के 250 से अधिक सीएनजी पंप संचालक कमीशन में बढ़ोतरी नहीं होने पर सोमवार को एक दिन की हड़ताल CNG PUMP STRIKE पर थे। हालांकि बंद का शहर की सड़कों पर कोई असर नजर नहीं आया, क्योंकि ज्यादातर ऑटो चालकों ने रविवार रात तक सीएनजी भरवा ली था।

less than 1 minute read
Google source verification
CNG STRIEK : सभी सीएनजी पंप हुए कार्यरत

CNG STRIEK : सभी सीएनजी पंप हुए कार्यरत

सीएनजी पंप संचालकों ने आरोप लगाया है कि केंद्र के दिशा निर्देश के बाद भी 2017 से उनके कमीशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले चार सालों से कमीशन बढ़ाने की मांग के बावजूद किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है, हाल भी उन्हें प्रति किलो 2.90 रुपए ही कमीशन मिल रहा है। इस बात से नाराज होकर सोमवार को सूरत के साथ दक्षिण गुजरात के 250 से अधिक CNG PUMP STRIKE सीएनजी पंप संचालकों ने हड़ताल की।

- सभी इलाकों में होता रहा सफर :
सूरत में करीब 1.50 लाख से अधिक ऑटो रीक्षा और एक लाख से अधिक सीएनजी कार है। CNG PUMP STRIKE हड़ताल की घोषणा से लगा कि शहर के यातायात पर इसका गहरा असर नजर आएगा। लेकिन ऐसा दिखा नहीं। सुबह से ही सड़कों पर स्कूल ऑटो दौड़ती नजर आई। शहर के सभी इलाकों में ऑटो रिक्शा से यात्री सफर करते दिखाई दिए। ऑटो चालकों ने बताया कि हड़ताल की जानकारी मिलने पर रविवार रात तक सीएनजी भरवा लिया था, जिससे सोमवार को उनके धंधे और शहर में यात्रियों को परेशानी ना हो।