19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडीएफ की टीम से पहले आयुक्त ने जानी खामियां

आयुक्त ने सर्किट हाउस, पीपलोद लेकव्यू गार्डन, खरवरनगर जंक्शन, अंबिका पेट्रोल पंप, रंग उपवन, रेलवे स्टेशन समेत शहरभर में विभिन्न जगहों पर जगहों पर पे एंड यूज टायलेट्स का जायजा लिया

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Nov 07, 2019

ओडीएफ की टीम से पहले आयुक्त ने जानी खामियां

patrika

सूरत. शहर में ओडीएफ की जांच के लिए टीम का दौरा प्रस्तावित है। इससे पहले आयुक्त ने गुरुवार को शहरभर में पे एंड यूज टायलेट्स की जांच कर खामियां जांची और चेकलिस्ट के आधार पर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को खुले में शौचमुक्त करार दे चुके हैं। इस स्टेटस को बनाए रखने के लिए केंद्रीय एजेंसी ने ओडीएफ टीमें गठित की हैं जो हर साल विभिन्न जगहों पर जाकर खुले में शौच की स्थिति और कमियां जांचती है। इसी आधार पर शहरों की ग्रेडिंग की जाती है। ओडीएफ टीम का सूरत दौरा आगामी दिनों में प्रस्तावित है।

टीम के सूरत आने से पहले आयुक्त बंछानिधि पाणि ने सर्किट हाउस, पीपलोद लेकव्यू गार्डन, खरवरनगर जंक्शन, अंबिका पेट्रोल पंप, रंग उपवन, रेलवे स्टेशन समेत शहरभर में विभिन्न जगहों पर जगहों पर पे एंड यूज टायलेट्स का जायजा लिया। आयुक्त ने इन जगहों पर मिली खामियों को इंगित करते हुए अधिकारियों को केंद्र की चेकलिस्ट के मुताबिक खामियों को दुरुस्त करने और व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए।