
patrika
सूरत. शहर में ओडीएफ की जांच के लिए टीम का दौरा प्रस्तावित है। इससे पहले आयुक्त ने गुरुवार को शहरभर में पे एंड यूज टायलेट्स की जांच कर खामियां जांची और चेकलिस्ट के आधार पर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को खुले में शौचमुक्त करार दे चुके हैं। इस स्टेटस को बनाए रखने के लिए केंद्रीय एजेंसी ने ओडीएफ टीमें गठित की हैं जो हर साल विभिन्न जगहों पर जाकर खुले में शौच की स्थिति और कमियां जांचती है। इसी आधार पर शहरों की ग्रेडिंग की जाती है। ओडीएफ टीम का सूरत दौरा आगामी दिनों में प्रस्तावित है।
टीम के सूरत आने से पहले आयुक्त बंछानिधि पाणि ने सर्किट हाउस, पीपलोद लेकव्यू गार्डन, खरवरनगर जंक्शन, अंबिका पेट्रोल पंप, रंग उपवन, रेलवे स्टेशन समेत शहरभर में विभिन्न जगहों पर जगहों पर पे एंड यूज टायलेट्स का जायजा लिया। आयुक्त ने इन जगहों पर मिली खामियों को इंगित करते हुए अधिकारियों को केंद्र की चेकलिस्ट के मुताबिक खामियों को दुरुस्त करने और व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
Published on:
07 Nov 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
