
MALL ME VASOOLI : रुपए नहीं देने पर कार लॉक की पुलिस ने छुड़वाई !
सूरत. माल में आने वाले लोगों को एक घंटे तक मुफ्त पार्किंग की सुविधा देने को लेकर सुप्रिम कोर्ट का आदेश होने के बावजूद वीआर माल में अवैध रूप से वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में समाजसेवी ने पुलिस की मदद लेकर उमरा थाने में कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार समाजसेवी संजय इजावा शनिवार सुबह करीब दस बजे वीआर माल गए थे। वहां पार्किंग संचालक ने कार पार्क करने के लिए उनसे तीस रुपए मांगे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए एक घंटे तक पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं है। इस पर पार्किंग संचालक ने उनसे कहा कि रुपए तो आपको देने ही पडेंगें माल में यही सिस्टम है।
यदि आप एक घंटे से अधिक समय पार्किंग का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हम रुपए लौटा देंगे। संजय बिना रुपए दिए कार छोड़ कर चले गए। पन्द्रह-बीस मिनट बाद वह लौटे तो उनकी कार पर व्हील लॉक लगा था। उन्होंने लॉक हाटने के लिए कहा तो संचालक रुपए मांगने लगा।
इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया। इस पर उमरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनकी कार छुड़वाई। संजय की शिकायत पर पार्किंग संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की। उमरा पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है।
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हो रही थी वसूली
संजय ने बताया कि मुफ्त पार्किंग होने के बावजूद वीआर माल में लोगों से अवैध वसूली की जा रही थी। उन्होंने नियम बताए तो रुपए लौटाने की बात की। अन्य लोगों से रुपए लिए जाते हैं लेकिन लौटाए नहीं जाते हैं।
- माल व मल्टीप्लेक्स में पार्किंग का यह हैं प्रावधान
कोर्ट के आदेश के मुताबिक मॉल व मल्टीप्लेक्स में आने वाले वाहन चालकों को एक घंटे तक निशुल्क पार्किंग की सुविधा मुहैया करवानी होगी। उसके बाद पार्किंग शुल्क लिया जा सकता है, लेकिन दुपहिया वाहन के लिए दस रुपए व चार पहिया वाहन के लिए ३० रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
-----------------------
Updated on:
04 Dec 2022 05:22 pm
Published on:
04 Dec 2022 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
