
व्यापार को लेकर असमंजस की परिस्थिति
सूरत
ग्रे बाजार में बीते सप्ताह कारोबार ठंडा रहा। बीते सप्ताह के पहले सप्ताह में कई क्वॉलिटी में दाम टूटे थे। इसके पश्चात बीते सप्ताह कुछ और क्वॉलिटी में दाम टूट गए। व्यापार को लेकर असमंजस की परिस्थिति बनी हुई है।
ग्रे बाजार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिनिश्ड फेब्रिक्स में कमजोर व्यापार के कारण पूरे कपड़ा बाजार की श्रृंखला बाधित हुई है। ग्रे बाजार से लेकर यार्न बाजार तक इसका असर पड़ा है। ग्रे बाजार में बीते चार सप्ताह से दाम टूटने का सिलसिला जारी है। बीते सप्ताह के पहले भी रेनियल, मार्बल, दाणी, ब्राइडल, 70-72, वेटलेस, चाइना शिफॉन तथा विचित्रा आदि क्वॉलिटी में पचास पैसे से एक रुपए की कमी आई थी। इसके पश्चात बीते सप्ताह में 60 ग्राम शिफॉन, वेटलेस और कुल्फी आदि क्वॉलिटी में एक रुपए की कमी आई। बताया जा रहा है कि चुनावी मौसम, रिटेल मार्केट में कमजोर खरीद, आर्थिक तरलता का अभाव आदि कारणों से ग्रे बाजार नरम है। ग्रे व्यवसायी सोनु जैन और कपड़ा व्यवसायी सज्जन महर्षि ने बताया कि ग्रे व्यापार ठंडा है। अन्य राज्यों से भी व्यापारियों की ओर से कई विशेष ऑर्डर नहीं मिल रहे। इस कारण व्यापार नीरस है। भिवंडी ग्रे बाजार में भी कई क्वॉलिटी में दाम टूटे हैं। ग्रे व्यवसायी राकेश भारूका ने बताया कि भिवंडी ग्रे बाजार में डिमांड सामान्य रही। पीसी और कॉटन शॉटन में पचास पैसे दाम घटे। अगले सप्ताह से खरीद शुरू होने की उम्मीद है।
----------
Published on:
12 May 2019 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
