22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण: यहां रिकवरी रेट लगभग शत-प्रतिशत

गत एक माह में रिकॉर्ड 300 से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना संक्रमण: यहां रिकवरी रेट लगभग शत-प्रतिशत

कोरोना संक्रमण: यहां रिकवरी रेट लगभग शत-प्रतिशत

सिलवासा. गत अप्रैल और मई में जमकर कोहराम मचाने वाले कोविड-19 की दूसरी लहर अब शांत दिख रही है। जून के दौरान कोरोना संक्रमित के अब तक सिर्फ 22 केस मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि दानह कोरोना मुक्त होने की ओर कदम बढ़ा रहा है। अच्छी बात यह है कि बीते एक माह में रिकॉर्ड 300 से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। दादरा नगर हवेली में 8 मार्च के बाद दूसरी लहर में तेजी से आंकड़े बढ़े, लेकिन रिकवरी रेट लगभग शत-प्रतिशत होने से राहत की खबर है।


बेहतर स्वास्थ्य सेवा के कारण जिले से कोरोना अंतिम सांस ले रहा है। संक्रमितों की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सफल रणनीति से स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर विजय में कामयाब दिख रहा है। मई तक लोगों में कोरोना का खौफ इस कदर छाया रहा कि लोग घरों से निकलना बदकिस्मती समझने लगे। 20 मई के बाद सुरक्षा के साथ लोग घरों से निकलने लगे एवं चालू माह में इसका भय मानो छूमंतर हो गया। लोग पहले की तरह घरों से निकल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना से सिर्फ तीन मरीजों की मौत हुई है। यहां लगभग सभी मरीज ठीक हो रहे हैं। जिले में एक समय 300 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन गए थे, जो अब घटकर 12 रह गए हैं। कोविड-19 के एक्टिव मराीजों की संख्या 30 से कम रह गई है।