28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ़्तार सुस्त…चालीस में से 28 पर 50 से भी कम ने ली वैक्सीन

- 4,000 स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भेजे मैसेज, 1611 ने लिया डोज - सूरत में अब तक 35,573 जनों ने ली कोरोना वैक्सीन

2 min read
Google source verification
कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ़्तार सुस्त...चालीस में से 28 पर 50 से भी कम ने ली वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ़्तार सुस्त...चालीस में से 28 पर 50 से भी कम ने ली वैक्सीन,कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ़्तार सुस्त...चालीस में से 28 पर 50 से भी कम ने ली वैक्सीन,कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ़्तार सुस्त...चालीस में से 28 पर 50 से भी कम ने ली वैक्सीन

सूरत.

शहर में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में टीकाकरण अभियान की रफ्तार बुधवार को काफी धीमी हो गई। शहर के 40 टीकाकरण सेंटर में से 28 सेंटर पर 50 से भी कम हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स वैक्सीन लेने पहुंचे। वहीं, कोविन पोर्टल में नाम रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण डेढ़ सौ से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को बिना वैक्सीन दिए लौटा दिया गया।

मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को टीकाकरण करवाने के लिए कुल 4000 मैसेज भेजे गए थे, लेकिन दिनभर में 1611 जनों ने ही वैक्सीन ली है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में 40 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि 40 में से 28 वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंट लाइन कोरोना वरियर्स की संख्या 50 से भी कम रही है। इसमें कुछ सेंटर तो ऐसे भी हैं पाल अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र पर 6, उमरा अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र पर 9, पनास अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र पर 11, पुणा-सिमाडा और उत्राण अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र पर 12-12 लोग ही पहुंचे।

केन्द्र सरकार ने एक सेंटर पर 100 जनों को वैक्सीन देने के निर्देश दिए हैं। तीन केन्द्र ऐसे भी थे जहां 100 से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई है। इसमें स्मीमेर अस्पताल में 109, मस्कती अस्पताल में 106 और पीपी सवाणी में 102 जनों ने वैक्सीन ली है। न्यू सिविल अस्पताल में 81 जनों को वैक्सीन दी गई है। इसमें 424 स्वास्थ्य कर्मचारी और 1187 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। अब तक कुल 35,573 जनों को वैक्सीन दी गई है। इसमें 24,426 स्वास्थ्य कर्मचारी और 11,147 फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं।

शहर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान

जोन /सेंटर /हेल्थ वर्कर

सेंट्रल - 06 -301

वराछा-ए - 03 -231

वराछा-बी - 03 -45

रांदेर - 04 -147

कतारगाम - 06 -126

लिम्बायत - 03 -85

उधना - 06 -291

अठवा - 09 -385

कुल -40 -1611

किसे कितना टीकाकरण

विभाग / संख्या

शहर पुलिस - 911

महानगरपालिका - 399

स्वास्थ्य कर्मचारी - 301

कुल -1611