
कोरोना वायरस: वलसाड जिले में 17 नए मरीज
वापी. वलसाड जिले में शनिवार को 17 लोगों के कोरोना होने की पुष्टि की गई। जिसमें से सात मरीज वापी के हैं। शनिवार तक वलसाड जिले के 194 तथा जिले के बाहर के 20 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। शनिवार को छह मरीजों को अस्पताल से छुट्टी प्रदान की गई। शनिवार को मिले मरीजों में वलसाड मोगरावाड़ी निवासी 61 वर्षीय पुरुष, धारानगर प्रमुख आशियाना निवासी 47 वर्षीय महिला, पारडी तहसील के गोइमा निवासी 52 वर्षीय पुरुष, बालदा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, मोतावाड़ा मोटा फलिया निवासी 50 वर्षीय पुरुष, वापी तहसील के जैन मंदिर मंदिर के पास रहने वाले 46 वर्षीय पुरुष, सहारा मार्केट के पास कोलीवाड़ निवासी 44 वर्षीय पुरुष, गुंजन शांतिनगर अल्कापुरी निवासी 49 पुरुष, सामर फलिया राता निवासी 59 वर्षीय पुरुष, चणोद वृंदावन पार्क निवासी 23 वर्षीय पुरुष, डुंगरा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, कोपरली रोड निवासी 56 वर्षीय पुरुष व अन्य का नाम शामिल है। पूरे जिले में 784 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है।
वापी में बना कोरोना वार रूम
वलसाड जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज वापी से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वापी से 177 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसे देखते वापी में तीन नोडल अधिकारी नियुक्त करने के अलावा कोरोना वार रूम बनाया गया है। नगर पालिका विस्तार में चीफ ऑफिसर, ग्रामीण विस्तार के लिए टीडीओ तथा नोटिफाइड एरिया के लिए जीआईडीसी चीफ ऑफिसर को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वापी सेवा सदन में बना कोरोना वार रूम सुबह आठ से रात आठ तक कार्यरत रहेगा। तीनों नोडल अधिकारी रोजाना शाम बैठक कर स्थिति पर समीक्षा कर कोरोना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।
रोज लिए जा रहे सैम्पल, 9 नए केस
दमण. दमण में शनिवार को कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उपकलक्टर चार्मी पारेख ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर रोजाना सैम्पल टेस्ट किए जा रहे हैं। शनिवार को 9 केस मिले हैं, इसमें से 8 लोग पहले से आइसोलेशन में थे। एक व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री है। दमण में कुल 128 एक्टिव मामले हैं और 116 लोग स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। दमण में अभी तक कुल 254 लोगों को कोरोना पॉजिटिव हुआ है। जिला प्रशासन ने बताया कि कोरोना को लोग गंभीरता से लें और उससे बचने के लिए मास्क का उपयोग करें।
Published on:
12 Jul 2020 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
