27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों में कोरोना शून्य, सूरत में 3 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ, कोई मौत नहीं

- सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,43,538, 2114 की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
गांवों में कोरोना शून्य, सूरत में 3 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ, कोई मौत नहीं

गांवों में कोरोना शून्य, सूरत में 3 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ, कोई मौत नहीं

सूरत.

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई। ग्रामीण क्षेत्र में दूसरे दिन भी कोरोना शून्य रहा। वहीं, शहर में नए 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सूरत जिले में कुल 4 मरीजों को छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,43,538 हो गई हैं। इसमें 2114 की मौत हो चुकी हैं।

सूरत के रांदेर जोन में 2, सेंट्रल जोन में 1 मरीज मिले है। जबकि अन्य 6 जोन अठवा, लिम्बायत, उधना, कतारगाम, वराछा-ए और वराछा-बी जोन में कोई भी कोरोना केस दर्ज नहीं होने से राहत है। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 12 पॉजिटिव भर्ती हैं। इसमें 4 की हालत गंभीर बताई गई है।

म्यूकोरमाइकोसिस के तीन मरीज भर्ती

सूरत. शहर में गुरुवार को म्यूकोरमाइकोसिस के नए तीन मरीज स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा न्यू सिविल से एक और स्मीमेर से तीन मरीजों को छुट्टी दी गई है। अब तक दोनों अस्पताल से 357 मरीज स्वस्थ होकर घर गए है। वहीं अब तक न्यू सिविल में 46 और स्मीमेर में 25 समेत कुल 71 मरीजों की मौत हो चुकी है। हाल में दोनों सरकारी अस्पताल में 14 मरीज भर्ती है। न्यू सिविल में 433 और स्मीमेर में 76 समेत 509 ऑपरेशन हुए हैं।