
COVID19 IN SURAT : मदीना मस्जिद के पास बाजार में उमड़ी भीड़ !
सूरत. लिम्बायत थानाक्षेत्र के पॉकेट एरिया मदीना मस्जिद बाजार में सोशल डिस्टेंन्सिक की धज्जियां उडाता एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके बाद रविवार को हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई कर तीन मामले दर्ज किए है तथा 25जनों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार लिम्बायत थानाक्षेत्र में मदीना मस्जिद के आस पास छोटा बाजार है। जो मुख्य सडक़ से हटकर अंदरूनी इलाके में है। आस पास की संकरी गलियों में खाने पीने से लेकर विभिन्न चीजों की कई दुकानें है। मुख्य मार्ग से हटकर होने के कारण यहां पुलिस की गश्त भी कम ही होती है। फिलहाल कोविड-19 के चलते लॉक डाउन होने सभी बाजार व दुकानें बंद है।
सिर्फ जीवनोपयोगी चीजों की खरीद फरोख्त की ही अनुमति है। घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंन्सिक बनाए रखने की अनिवार्य शर्त है। लेकिन मदीना मस्जिद के आस पास के बाजार में शनिवार शाम को आम दिनों से माहौल था। खरीददारी के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ गलियों में थी।
कई सब्जी की रेहडिय़ों और दुकानों पर खरीददारी कर रहे थे तो कई यूं ही टहलते हुए नजर आ रहे थे। इसी क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने मस्जिद के आस पास जमा भीड़ का मोबाइल से वीडियो बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रविवार को यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने पर लिम्बायत पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने टीमें मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने इलाके में कार्रवाई कर 25 जनो को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ तीन अलग अलग मामले दर्ज किए है। वहीं इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं सीआइएसएफ के जावनों की गश्त भी शुरू की गई है।
यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार से मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्यौहार रमजान की शुरूआत होने के कारण भी अधिक भीड़ भाड़ थी। लेकिन किुछ दिनों पूर्व मीठीखाड़ी इलाके में भी इसी तरह से सडक़ों पर भीड़ उमडऩे का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।
Published on:
26 Apr 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
